CNG और PNG की कीमतों में बड़ी राहत: अगले 2-3 दिन में आ सकता है बड़ा फैसला

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 09:27 AM

cng png gas prices new unified tariff

देशभर के CNG और PNG उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब गैस की कीमतें आपकी लोकेशन या गैस सोर्स से दूरी पर निर्भर नहीं करेंगी। पेट्रोलियम और नैचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने नए यूनिफाइड टैरिफ फ्रेमवर्क को मंजूरी दे दी है, जिससे...

नेशनल डेस्क:  देशभर के CNG और PNG उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब गैस की कीमतें आपकी लोकेशन या गैस सोर्स से दूरी पर निर्भर नहीं करेंगी। पेट्रोलियम और नैचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने नए यूनिफाइड टैरिफ फ्रेमवर्क को मंजूरी दे दी है, जिससे अब देश के अधिकतर हिस्सों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतें घट सकती हैं।

क्या है यूनिफाइड टैरिफ सिस्टम?
अब तक देश को तीन टैरिफ जोन में बांटकर उपभोक्ताओं से अलग-अलग दरों पर शुल्क लिया जाता था। मतलब, जो उपभोक्ता गैस ट्रांसपोर्ट नेटवर्क से ज्यादा दूर रहते थे, उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते थे। लेकिन अब इस ढांचे को तीन से घटाकर दो जोन में बदलने की तैयारी है, जिससे दूर-दराज के इलाकों में रहने वालों को सबसे ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद है।

कैसे आएगी राहत?
नई व्यवस्था में एक ही जोन के सभी उपभोक्ताओं को एक समान टैरिफ देना होगा, चाहे वो गैस स्टेशन के पास हों या दूर। इससे CNG व PNG की दरों में एकरूपता आएगी और ट्रांसपोर्ट दूरी पर आधारित महंगे शुल्क से मुक्ति मिलेगी। खासकर ऐसे शहरों और कस्बों में जहां अब तक गैस महंगी मिलती थी, वहां उपभोक्ताओं के खर्च में सीधी कटौती होगी।

कब तक आएगा बदलाव?
सूत्रों के मुताबिक, आने वाले 2-3 दिनों में इस प्रस्ताव को लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है। इस योजना के क्रियान्वयन से देशभर के लाखों परिवारों और वाहन चालकों को सीधा लाभ मिलेगा।

क्यों अहम है यह बदलाव?
सरकार का लक्ष्य है कि:
-2030 तक 12 करोड़ घरों में PNG कनेक्शन पहुंचाया जाए।
-2025 तक 17,500 CNG स्टेशन देशभर में स्थापित किए जाएं।

इस कदम से ना केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि यह भारत की क्लीन एनर्जी पॉलिसी और प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी एक बड़ा योगदान होगा।

CNG और PNG – जेब पर हल्का, पर्यावरण के लिए बेहतर
CNG पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ती होती है और यह पर्यावरण के लिए भी कहीं अधिक सुरक्षित है। वहीं PNG, LPG सिलेंडर की तुलना में न सिर्फ किफायती है, बल्कि पाइपलाइन के ज़रिए इसकी आपूर्ति आसान और सुरक्षित होती है। इससे गैस खत्म होने की चिंता नहीं रहती और रसोई भी अधिक सुचारु रहती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!