Edited By Pardeep,Updated: 30 May, 2025 06:25 AM

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक युगांडा के नागरिक से 886 ग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 8.6 करोड़ रुपये है।
मुंबईः मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक युगांडा के नागरिक से 886 ग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 8.6 करोड़ रुपये है।
गिरफ्तारी का विवरण
24 और 25 मई की रात को युगांडा का एक नागरिक मुंबई पहुंचा। पूछताछ के दौरान उसकी असहजता ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। मेडिकल जांच में पता चला कि उसने पीले रंग की गोलियां निगल ली हैं। सर्जरी के माध्यम से उसके पेट से गोलियां निकाली गईं, जिनमें कोकीन पाया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।
तस्करी के तरीके और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट पर इस तरह की तस्करी का मामला सामने आया है। इससे पहले भी युगांडा के नागरिकों द्वारा कोकीन तस्करी के मामले सामने आए हैं, जिनमें ड्रग्स को विभिन्न तरीकों से छिपाया गया था। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क सक्रिय है और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से ही इन प्रयासों को नाकाम किया जा रहा है।