बॉलीवुड गायक शान को देखने के लिए उमड़ी भीड़ हुई आउट ऑफ कंट्रोल,  चार लोग घायल

Edited By Updated: 23 Dec, 2022 04:05 PM

college festival  west bengal hooghly  bollywood singer shaan

पश्चिम बंगाल के हुगली में एक कॉलेज में हुए महोत्सव में बॉलीवुड गायक शान को देखने के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना...

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हुगली में एक कॉलेज में हुए महोत्सव में बॉलीवुड गायक शान को देखने के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना बृहस्पतिवार की रात उत्तरपाड़ा राजकीय विद्यालय में हुई, जहां राजा प्यारी मोहन कॉलेज का महोत्सव आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा कि मैदान में आने की कोशिश कर रही भारी भीड़ को रोकने के लिए हमने दरवाजे बंद कर दिए थे। लेकिन जब गायक शान आए तो हमें दरवाजे खोलने पड़े। इस दौरान कई लोग अंदर घुस गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।” पुलिस ने कहा कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उनमें से दो का अब भी उपचार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!