Telangana Exit Polls 2023 : तेलंगाना में कांग्रेस की बन रही सरकार, बीआरएस-भाजपा को मिल रही महज इतनी सीटें

Edited By Updated: 30 Nov, 2023 07:52 PM

congress forming government in telangana

तेलंगाना में आज यानि गुरूवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है। इस बीच चुनाव खत्म होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए।

नेशनल डेस्क: तेलंगाना में आज यानि गुरूवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है। इस बीच चुनाव खत्म होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए। इस दौरान इंडिया टीवी CNX के मुताबिक कांग्रेस ने भाजपा और बीआरएस को पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस 63-79 सीटें हासिल कर सकती है और बीआरएस 31-47 सीटें हासिल कर सकती है। आपको बता दें कि भाजपा इस मुकाबले के दूर-दूर तक भी नहीं है, हालांकि एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 2-4 मिल पाई है।

जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में बीआरएस को 40-55 सीटें, कांग्रेस+ को 48-64 सीटें, बीजेपी+ को 7-13 सीटें और एआईएमआईएम को 4-7 सीटे मिल सकती हैं।

रिपब्लिक टीवी-मैट्राइज एग्जिट पोल के अनुसार बीआरएस को 46-56 सीटें, कांग्रेस+ को 58-68 सीटें, बीजेपी+ को 4-9 सीटें और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

2018 में तेलंगाना का एग्जिट पोल कैसा था?

पिछले विधानसभा चुनाव के बाद तेलंगाना में तमाम एग्जिट पोल में बताया था कि यहां के. चंद्रशेखर राव की सरकार दोबारा आएगी। तकरीबन सभी एजेंसियों ने टीआरएस को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया था। इसमें कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन भी केसीआर की सत्ता को चुनौती देता नहीं दिख रहा था। भाजपा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिखाया गया था। केसीआर का समय से 9 महीने पहले चुनाव कराने का उनका फैसला सही साबित होता दिखाया गया था।

रिपब्लिक टीवी-जन के अनुसार 2018 में टीआरए को 50-65 सीटें, कांग्रेस को 38-52 सीटें, भाजपा को 4-7 सीटें और अन्य 8-14 सीटें थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!