कांग्रेसी सांसद का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा - जहां-जहां हादसे हुए वहां बीजेपी की सरकार

Edited By Rahul Rana,Updated: 16 Jun, 2025 04:41 PM

congress mp s big allegation on bjp wherever accidents happened there bjp govt

हाल ही में देश में हुई त्रासदियों अहमदाबाद में एयर इंडिया की घटना, केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश और पुणे पुल हादसे को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।

नेशनल डेस्क : हाल ही में देश में हुई त्रासदियों अहमदाबाद में एयर इंडिया की घटना, केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश और पुणे पुल हादसे को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन घटनाओं के लिए सरकार की "बेतहाशा निजीकरण नीति" को जिम्मेदार ठहराया।

प्रमोद तिवारी ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जब पश्चिम बंगाल में पुल गिरा था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ममता सरकार जाने वाली है। अब जब भाजपा शासित राज्यों गुजरात, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में हादसे हो रहे हैं, तो क्या इसका मतलब यह निकाला जाए कि भाजपा की सरकार भी जाने वाली है?

पुणे हादसे पर संवेदना और आक्रोश


पुणे पुल हादसे पर उन्होंने गहरी संवेदना जताई और कहा कि यह हादसा सरकार की लापरवाही का परिणाम है। पुल पहले से ही जर्जर हालत में था, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि घटनास्थल पर भाजपा नेताओं के बेतुके बयानों से जनता आहत है। गलवान घाटी झड़प की पांचवीं बरसी पर प्रमोद तिवारी ने भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी की जीत: तिवारी

जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी होने पर प्रमोद तिवारी ने इसे "जनता और इंडिया गठबंधन की जीत" बताया। उन्होंने राहुल गांधी की दृढ़ता को सलाम करते हुए कहा कि सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा। उन्होंने यह भी मांग की कि जाति आधारित जनगणना "तेलंगाना मॉडल" के अनुसार होनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!