कांग्रेस का बड़ा आरोप: दलितों पर अत्याचार करने वालों को BJP देती है इनाम

Edited By Updated: 11 Jul, 2025 05:54 PM

congress s big allegation bjp rewards those who torture dalits

कांग्रेस ने एन रामचंद्र राव को बीजेपी की तेलंगाना इकाई का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर शुक्रवार को सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि भाजपा दलितों पर अत्याचार करने वालों पुरस्कृत करती है। तेलंगाना उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने यह दावा किया कि...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने एन रामचंद्र राव को बीजेपी की तेलंगाना इकाई का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर शुक्रवार को सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि भाजपा दलितों पर अत्याचार करने वालों पुरस्कृत करती है। तेलंगाना उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने यह दावा किया कि राव वर्ष 2016 में रोहित वेमुला खुदकुशी मामले के आरोपियों में शामिल थे और अब उन्हें भाजपा ने प्रदेश की कमान सौंप दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को राव की नियुक्ति पर पुनर्विचार करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि रोहित वेमुला मामले में पुलिस ने जिन लोगों को क्लीन चिट दी थी उनमें राव भी शामिल थे। तेलंगाना विधान परिषद के पूर्व सदस्य (एमएलसी) एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के वरिष्ठ नेता रामचंद्र राव को बीते एक जुलाई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष घोषित किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता राव ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी का स्थान लिया है।

ये भी पढ़ें- Exam update: 5वीं या 8वीं में अगर हुए फेल तो अगली क्लास में नो एंट्री, ओडिशा की सरकार ने लिया फैसला

हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे रोहित वेमुला ने जनवरी, 2016 में कथित जातिगत भेदभाव के कारण आत्महत्या कर ली थी। विक्रमार्क ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘‘भाजपा के तत्कालीन एमएलसी रामचंद्र राव अपने गुंडों के साथ आए, धरना दिया, कुलपति से मुलाकात की और अधिकारियों पर वंचित छात्रों के संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव डाला था और झूठा मामला भी दर्ज कराया। छात्रों पर इस दबाव के कारण अंततः रोहित को अपनी जान लेनी पड़ी।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब दलित और आदिवासी सम्मान और सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहे हैं, उस समय रामचंद्र राव को तेलंगाना राज्य के लिए पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त करके, भाजपा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जो कोई भी दलितों और आदिवासियों के खिलाफ जाएगा उसे भाजपा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।''

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी, सैलरी में होगी 30 से 34 % की बढ़ोतरी!

विक्रमार्क ने कहा कि एबीवीपी के पूर्व नेता सुशील कुमार को दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि वह भी वेमुला मामले में आरोपी रहे हैं। उनका कहना था, ‘‘मेरी सभी लोगों से अपील है कि इस देश में क्या हो रहा है, इस पर गहराई से सोचें। सरकार का मूल कर्तव्य देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना होना चाहिए। भाजपा को इन नियुक्तियों पर पुनर्विचार करना चाहिए और देश से बिना शर्त माफी भी मांगनी चाहिए।'' कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, ‘‘पहले जब कहीं भी दलित, पिछड़े, आदिवासी छात्रों के साथ उत्पीड़न की घटना होती थी, तब सरकार पीड़ित लोगों के साथ खड़ी होती थी, वहीं जो लोग इसके आरोपी होते थे, उनको सजा दी जाती थी। लेकिन 2014 के बाद जो लोग दलित, पिछड़े, आदिवासी छात्रों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं करते हैं, भाजपा सरकार उनके साथ खड़ी रहती है।'' उन्होंने दावा किया कि वेमुला मामले में भाजपा हमेशा से आरोपियों के साथ खड़ी रही। गौतम ने कहा, ‘‘बंडारू दत्तात्रेय को सजा देने के बजाय, हरियाणा का राज्यपाल बना दिया गया। एम सुशील कुमार को दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बना दिया। राम चंद्र राव का रोहित वेमुला हत्या में अहम रोल था, भाजपा ने उनको तेलंगाना प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया।'' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सामाजिक न्याय पर भरोसा नहीं करती है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!