Edited By Radhika,Updated: 15 Jun, 2025 01:24 PM

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। दिल्ली में कोरोना की मौजूदा लहर में पहली बार एक ही दिन में तीन लोगों की दुखद मौत हुई है।
नेशनल डेस्क: देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। दिल्ली में कोरोना की मौजूदा लहर में पहली बार एक ही दिन में तीन लोगों की दुखद मौत हुई है। इसी के साथ दिल्ली में इस नई लहर में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल-
जिन तीन लोगों की हाल ही में मौत हुई है, उनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
- एक 57 वर्षीय महिला थीं, जो मधुमेह और फेफड़ों की समस्या से जूझ रही थीं।
- एक 57 वर्षीय पुरुष थे, जिन्हें मधुमेह और फेफड़ों की समस्या थी।
- वहीं, तीसरी मृतक 83 वर्षीय महिला थीं, जिन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और फेफड़ों की समस्या थी।

सक्रिय मामलों में आई गिरावट, नए मामले नहीं-
इन मौतों के बावजूद, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में पिछले तीन दिनों से गिरावट देखी गई है। शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 672 रह गई। खुशी की बात यह है कि शनिवार को कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 212 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक कोरोना के कुल 1960 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 11 मरीजों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के कुल मामलों में दिल्ली दूसरे नंबर पर है।
कितना खतरनाक है नया कोरोना स्ट्रेन?
नए वैरिएंट्स आमतौर पर पहले के मुकाबले तेजी से फैलते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे उतने ही घातक भी हों। कुछ विशेष वर्ग के लोगों के लिए ये अभी भी जोखिम भरे हो सकते हैं। इनमें बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और वे लोग शामिल हैं जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है। नए स्ट्रेन से हल्के लक्षणों से शुरुआत हो सकती है, लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर सांस की दिक्कत तक जा सकता है।

कोरोना के सामान्य लक्षण और बचाव
कोरोना के सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:
- बुखार या कंपकंपी
- सूखी खांसी
- गले में खराश
- सिरदर्द और बदन दर्द
- थकान और कमजोरी
- सूंघने या स्वाद की क्षमता कम होना
- सांस लेने में दिक्कत
स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार यह सलाह दे रहे हैं कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर घबराने या ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपको सर्दी-जुकाम के साथ सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच करवानी चाहिए। सावधानी बरतें और लक्षणों पर ध्यान दें।