सावन के पहले दिन नदी में नहाना महिला को पड़ा भारी, धोना पड़ा जान से हाथ, 40 किमी दूर मिली लाश

Edited By Updated: 11 Jul, 2025 04:24 PM

damoh crocodile attack woman killed in river sawan incident madhya pradesh

मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सावन के पहले दिन यानी शुक्रवार को एक महिला नदी में नहाने गई थी, लेकिन अचानक मगरमच्छ ने उसे खींच लिया। महिला की लाश 40 किलोमीटर दूर नदी के किनारे मिली। यह नदी में उसका आखिरी स्नान साबित हुआ।...

नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सावन के पहले दिन यानी शुक्रवार को एक महिला नदी में नहाने गई थी, लेकिन अचानक मगरमच्छ ने उसे खींच लिया। महिला की लाश 40 किलोमीटर दूर नदी के किनारे मिली। यह नदी में उसका आखिरी स्नान साबित हुआ। प्रशासन ने इस घटना के बाद लोगों को नदी में स्नान करने से मना कर दिया है।

दमोह के कनियाघाट पट्टी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां 40 साल की मालती बाई सुबह-सुबह नदी किनारे बैठी थीं। ग्रामीणों के अनुसार, वह सावन के पहले दिन नहाने के लिए आई थीं, तभी अचानक एक मगरमच्छ ने हमला कर उन्हें पानी में खींच लिया।

वन विभाग और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स को कई घंटों बाद मिली बॉडी
ग्रामीणों ने शोर मचाकर महिला को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ उसे पानी के अंदर खींच चुका था। यह दृश्य देख लोग दहल उठे। तुरंत ही प्रशासन को सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वन विभाग और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कई घंटों की मेहनत के बाद मगरमच्छ के जबड़े से मालती को छुड़ाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

महिला की लाश घटनास्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर नदी के बहाव की दिशा में एसडीआरएफ टीम को मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सावन जैसे पवित्र माह की शुरुआत में ऐसा हादसा सभी को झकझोर कर रख दिया है।

वन विभाग ने नदी के आसपास चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं और लोगों से आग्रह किया है कि वे फिलहाल नदी में न स्नान करें क्योंकि मगरमच्छों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है और खतरा बढ़ गया है। दमोह के एसडीएम आर. एल. बागरी ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी मगरमच्छ देखे जा चुके हैं, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।
 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!