Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Jun, 2025 11:37 PM

कानपुर के बिठूर इलाके के मंधना गांव में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान पति-पत्नी के बीच डांस को लेकर हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी जान देने रेलवे लाइन तक पहुंच गई। गनीमत रही कि पति ने समय रहते उसे बचा लिया। इस पूरे मामले ने गांव में खूब चर्चा बटोरी।
नेशनल डेस्क: कानपुर के बिठूर इलाके के मंधना गांव में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान पति-पत्नी के बीच डांस को लेकर हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी जान देने रेलवे लाइन तक पहुंच गई। गनीमत रही कि पति ने समय रहते उसे बचा लिया। इस पूरे मामले ने गांव में खूब चर्चा बटोरी।
पार्टी में डांस बना झगड़े की वजह
एक महिला अपने किसी जानने वाले के साथ करीब एक घंटे तक डांस कर रही थी, जिसे देखकर उसके पति को गुस्सा आ गया। गुस्से में पति ने भी एक अन्य युवती के साथ डांस शुरू कर दिया। इससे पत्नी नाराज़ हो गई और पार्टी छोड़कर बाहर आ गई।
सड़क पर बहस, फिर पुलिस को बुलाया
दोनों के बीच सड़क पर जोरदार बहस हुई, जिसके बाद पत्नी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने पति को डांट लगाई और दोनों को समझाकर समझौता करा दिया।
समोसे खाते वक्त फिर हुआ झगड़ा
समझौते के बाद दोनों ने एक-दूसरे को केक खिलाया और साथ बैठकर समोसे खाने लगे। लेकिन उसी दौरान फिर कोई बात हो गई, जिससे पत्नी नाराज़ हो गई और रोते हुए रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ पड़ी। पति ने उसका पीछा किया और सही समय पर उसे पटरी से खींचकर बचा लिया।
पुलिस ने शांत कराया मामला
पुलिस ने बताया कि 112 पर कॉल आने के बाद वे तुरंत पहुंचे और मामले को शांति से सुलझाया। पति-पत्नी को समझाया गया कि ऐसी घटनाओं से बचना चाहिए।