Deadman is Back! फैंस चौंके, चैंपियन डरे The Undertaker की WWE में हैरान कर देने वाली एंट्री!

Edited By Updated: 30 Apr, 2025 06:33 PM

deadman wwe wrestling the undertaker  wwe nxt show

जब डैडमैन की घंटी बजती है, तो WWE यूनिवर्स की सांसें थम जाती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब रेसलिंग के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक, The Undertaker, ने WWE NXT के शो में अचानक एंट्री की। फैंस को तो जैसे यकीन ही नहीं हुआ कि वो...

नेशनल डेस्क: जब डैडमैन की घंटी बजती है, तो WWE यूनिवर्स की सांसें थम जाती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब रेसलिंग के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक, The Undertaker, ने WWE NXT के शो में अचानक एंट्री की। फैंस को तो जैसे यकीन ही नहीं हुआ कि वो फिर से उस रिंग में उतरते हुए देख रहे हैं जिसने उन्हें तीन दशकों तक रोमांच से भर दिया था। लेकिन इस बार सिर्फ एंट्री नहीं, बल्कि चेतावनी भी थी — वो भी मौजूदा चैंपियन ओबा फेमी के नाम!

NXT में टेकर की वापसी से हड़कंप, चैंपियन को खुली चुनौती!
NXT की जनरल मैनेजर ऐवा ने शो के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अगले हफ्ते एक जबरदस्त बैटल रॉयल मुकाबला होगा जिसमें 25 रेसलर्स भिड़ेंगे। जीतने वाले को सीधा NXT चैंपियनशिप का टिकट मिलेगा, और वो ओबा फेमी को Battleground इवेंट में चुनौती देगा।

ओबा फेमी ने इस चुनौती को हल्के में लेते हुए कहा कि जो भी सामने आएगा, वो उसे गिरा देंगे। लेकिन उनके इस बयान के ठीक बाद माहौल तब बदल गया जब अचानक The Undertaker की एंट्री हुई। उन्होंने ना सिर्फ फेमी को चेताया, बल्कि इशारों ही इशारों में वापसी की संभावना भी जता दी।

LFG का भी हुआ धमाकेदार ज़िक्र
टेकर ने ये भी कहा कि उनके पास "LFG" में कुछ ऐसे नाम हैं जो फेमी को चुनौती दे सकते हैं। इस बयान के तुरंत बाद शिलह हिल, जेस्पर ट्राय और एंथनी लुक जैसे रेसलर्स वहां पहुंचे, जिससे ये अटकलें तेज़ हो गईं कि क्या टेकर खुद एक बार फिर रिंग में उतरने जा रहे हैं?

क्या टेकर फिर लड़ने आ रहे हैं? WrestleMania 36 के बाद पहली बार ऐसे मिले संकेत
गौरतलब है कि The Undertaker ने WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच लड़ा था, जिसे उन्होंने जीतकर WWE से विदाई ली थी। यह उनका आखिरी आधिकारिक मुकाबला माना गया। 2022 में उन्हें WWE Hall of Fame में शामिल किया गया।

लेकिन 2025 की शुरुआत में जब उन्होंने Raw के Netflix डेब्यू के दौरान बाइक पर एंट्री की और रिया रिप्ली के साथ जीत का जश्न मनाया, तो एक बार फिर उम्मीदें जाग उठीं कि शायद टेकर पूरी तरह अलविदा नहीं हुए हैं।

अब आगे क्या?
NXT में उनकी हालिया मौजूदगी और मौजूदा चैंपियन को दी गई चुनौती से यह साफ हो गया है कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। क्या टेकर एक बार फिर इन-रिंग वापसी करेंगे? क्या ओबा फेमी को मिलेगा उनका सामना करने का मौका? WWE यूनिवर्स अब इसी सवाल का जवाब जानने को बेताब है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!