Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Jun, 2025 04:49 PM

देश की राजधानी दिल्ली के जामिया नगर स्थित बटला हाउस में एक ऐसा सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है जिसने रिश्तों की उलझी डोर और ईर्ष्या की भयानक तस्वीर पेश की है। 2 जून 2025 की सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक लड़के का घबराया हुआ फोन आया जिसने...
नेशनल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली के जामिया नगर स्थित बटला हाउस में एक ऐसा सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है जिसने रिश्तों की उलझी डोर और ईर्ष्या की भयानक तस्वीर पेश की है। 2 जून 2025 की सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक लड़के का घबराया हुआ फोन आया जिसने बताया कि उसके घर में चोर घुस आए हैं और उन्होंने उसके पापा की दूसरी बीवी को चाकू मार दिया है। पुलिस जब बताए गए पते पर पहुंची तो चौथी मंजिल पर नस्बू खातून (करीब 30 साल) का खून में सना शव मिला जिसकी गर्दन और पेट पर चाकुओं के कई गहरे घाव थे।
चोरी का ड्रामा, पुलिस को हुआ शक
शुरुआत में मामला चोरी के इरादे से हत्या का लग रहा था लेकिन पुलिस की जांच में जल्द ही कई ऐसे सुराग मिले जो इस कहानी पर सवाल उठा रहे थे। घर की तलाशी के दौरान कोई ताला टूटा नहीं मिला न ही जबरन घुसने या किसी संघर्ष के निशान थे। परिवार वालों से पूछताछ में भी विरोधाभासी बयान सामने आने लगे। पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन किसी भी बाहरी व्यक्ति की रातभर कोई संदिग्ध आवाजाही नहीं दिखी। शक की सुई अब घर के अंदर रहने वालों पर घूम गई।
पति ले आया था 'सौतन', दुबई जाने पर बचीं दोनों बीवियां
जांच में खुलासा हुआ कि घर में अंसार नाम के एक शख्स की दो बीवियां अफसरी खातून और नस्बू खातून एक साथ रहती थीं। पुलिस ने जब पहली बीवी अफसरी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें: Third Corona Vaccine: क्या बूस्टर डोज के बाद तीसरी बार टीका लगवाना ज़रूरी है? जान लीजिए ये ज़रूरी बात
अफसरी ने बताया कि उसकी शादी अंसार से 16 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। कुछ साल पहले अंसार ने हैदराबाद में बिना अफसरी को बताए नस्बू से दूसरा निकाह कर लिया। एक साल हैदराबाद में रहने के बाद अंसार अपनी नई दुल्हन को दिल्ली ले आया। जब अफसरी को इस सच्चाई का पता चला तो वह इस बात को लेकर बेहद आहत और नाराज़ रहने लगी।
कुछ समय बाद अंसार नौकरी के लिए दुबई चला गया और घर में सिर्फ दोनों बीवियां, अफसरी और नस्बू रह गईं। दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे। अफसरी को लगता था कि अंसार का झुकाव उसकी नई बीवी की ओर ज्यादा है। रिश्तों में कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि एक बार तो नस्बू ने अफसरी के बच्चे को थप्पड़ भी मार दिया था। यहीं से अफसरी के अंदर पल रही जलन और गुस्से ने खौफनाक रूप ले लिया।
यह भी पढ़ें: चिल्लाती रही Mehak, देखते रहे लोग, एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने मिलने बुलाया और फिर...
खूनी वारदात को दिया अंजाम
1 जून की रात दोनों 'सौतनों' के बीच फिर तीखी कहासुनी हुई। इस झगड़े के बाद गुस्से में अफसरी रातभर करवटें बदलती रही। फिर लगभग रात 2 बजे वह उठी रसोई से एक चाकू लिया और सोती हुई नस्बू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने नस्बू के गर्दन और पेट पर कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद अफसरी ने अपने नाबालिग बेटे से झूठी कहानी बनाई कि घर में चोर घुस आए और उन्होंने नस्बू को मार दिया लेकिन दिल्ली पुलिस की पैनी नज़र से वह बच नहीं पाई। अफसरी के झूठ की परतें जल्द ही उधड़ गईं और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो चुका है। यह घटना रिश्तों की जटिलता और ईर्ष्या के भयावह परिणामों की एक दर्दनाक मिसाल है।