Edited By Pardeep,Updated: 16 Jun, 2025 10:31 PM

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी की वजह से उड़ानों में देरी और विमानों के रद्द होने की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि सोमवार को एयर इंडिया के एक और विमान को डायवर्ट किया गया, जो दिल्ली से रांची जा रहा...
नेशनल डेस्कः अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी की वजह से उड़ानों में देरी और विमानों के रद्द होने की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि सोमवार को एयर इंडिया के एक और विमान को डायवर्ट किया गया, जो दिल्ली से रांची जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक इस विमान को तकनीकी वजहों से डायवर्ट कर दिया गया है। इस विमान को रांची एयरपोर्ट पर उतरना करना था, लेकिन इसे वापस दिल्ली ले जाया गया है।
‘इंस्पेक्शन और क्लियरेंस के बाद विमान का परिचालन जारी’
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से उड़ान भरने के बाद हमारा एक विमान दिल्ली लौट आया। संदिग्ध तकनीकी कारणों की वजह से ऐसा करना पड़ा। इंस्पेक्शन और क्लियरेंस के बाद विमान का परिचालन जारी रहा।
अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 270 लोगों की मौत
अहमदाबाद में 12 जून को लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 (एआई 171) विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया और उसमें आग लग गई, जिससे विमान में सवार कुल 241 लोग और जमीन पर मौजूद 29 लोग मारे गए।
अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना की समानांतर जांच शुरू की है, जिसके तहत कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को दुर्घटना स्थल पर बुलाया गया है।