Delhi Weather: दिल्ली में मौसम ने फिर मारी पलटी, 70 KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 May, 2025 09:38 AM

delhi strong winds will blow at a speed of 70 km orange alert issued

दिल्ली के मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों की भीषण गर्मी और उमस के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है जिसका मतलब है कि लोगों को सतर्क रहने की बहुत ज़रूरत...

नेशनल डेस्क। दिल्ली के मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों की भीषण गर्मी और उमस के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है जिसका मतलब है कि लोगों को सतर्क रहने की बहुत ज़रूरत है।


आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में आंधी-तूफान और गरज के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है। अनुमान है कि इस दौरान 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएँ चल सकती हैं। यह बदलाव 30 मई से 2 जून के बीच लगातार देखने को मिल सकता है।


तापमान का पूर्वानुमान

  • शुक्रवार (30 मई): दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
  • अगले पाँच दिन: अगले पाँच दिनों तक अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

गुरुवार (29 मई) को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम था। हालांकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था। शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 63 से 49 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई।


PunjabKesari

 

'ऑरेंज अलर्ट' का मतलब और आपकी सुरक्षा

ऑरेंज अलर्ट का संकेत है कि मौसम खराब हो सकता है इसलिए लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत ज़रूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। यदि बाहर जाना आवश्यक है तो छतरी या रेनकोट का उपयोग करें। घर में रहते हुए इलेक्ट्रिक उपकरणों को अनप्लग करना सुरक्षित रहेगा ताकि बिजली गिरने या शॉर्ट सर्किट जैसी किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।


दिल्ली की वायु गुणवत्ता: 'मध्यम' श्रेणी में

 

PunjabKesari

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार शाम पाँच बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 173 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है।

  • 0 से 50: 'अच्छा'
  • 51 से 100: 'संतोषजनक'
  • 101 से 200: 'मध्यम'
  • 201 से 300: 'खराब'
  • 301 से 400: 'बहुत खराब'
  • 401 से 500: 'गंभीर'

मौसम में इस अचानक बदलाव को देखते हुए दिल्लीवासियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने और मौसम विभाग की सलाह का पालन करने की आवश्यकता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!