जंग के डर से कांपा पाकिस्तान, इमरान खान की रिहाई की उठी मांग, आसिम मुनीर से इस्तीफे की गुहार

Edited By Updated: 02 May, 2025 03:55 PM

demand for release of imran khan appeal to asim munir to resign

पाकिस्तान में इस वक्त हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। भारत में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है। इसी बीच देश में एक नई बहस तेज हो गई है....

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान में इस वक्त हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। भारत में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है। इसी बीच देश में एक नई बहस तेज हो गई है- इमरान खान को रिहा किया जाए और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को पद से हटाया जाए। सोशल मीडिया पर इस मांग को लेकर जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है।

इमरान की रिहाई के समर्थन में सोशल मीडिया पर तूफान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

सेना प्रमुख मुनीर पर गंभीर आरोप, इस्तीफे की उठी मांग
इमरान खान के समर्थकों का आरोप है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने रची थी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और 17 अन्य घायल हुए थे। इस घटना के बाद से #ResignAsimMunir और #BoycottFaujiDhanda जैसे हैशटैग के जरिए पाकिस्तानी सेना की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

सेना के खिलाफ बढ़ता गुस्सा, जन समर्थन इमरान के साथ
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने देशभर में प्रदर्शन किया था। रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और फैसलाबाद में ISI भवन पर भी हमले हुए थे। अब वही समर्थक फिर से सक्रिय हो गए हैं और कह रहे हैं कि यदि भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो इमरान खान को तत्काल रिहा कर लिया जाना चाहिए। एक यूजर @indoraptorPti ने लिखा, "अगर भारत हमला करता है, तो खान को उनके घर भेज दो।"

इमरान की गिरफ्तारी और सत्ता से बेदखली की कहानी
पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान को अप्रैल 2022 में सत्ता से हटाया गया था। उन्होंने पाकिस्तानी सेना की दखलअंदाजी का खुलकर विरोध किया था। इसके बाद उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भेज दिया गया। तब से लेकर आज तक उनकी रिहाई की मांग थमी नहीं है। उनके समर्थक मानते हैं कि इमरान ही पाकिस्तान को मौजूदा संकट से बाहर निकाल सकते हैं।

संसद से लेकर सड़क तक गूंज रही है रिहाई की मांग
पिछले सोमवार को सीनेट में PTI के वरिष्ठ नेता शिबली फराज ने इमरान की रिहाई की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि देश जब कोई बड़ा फैसला लेगा, तो उसमें इमरान खान की राय को भी शामिल किया जाना चाहिए। 25 अप्रैल को PTI के 29वें स्थापना दिवस पर ऑनलाइन अभियान तेज हो गया। समर्थकों ने इमरान की "अवैध" हिरासत को खत्म करने की मांग की।

सेना पर पुराने आरोप फिर उभरे
दशकों से पाकिस्तानी सेना पर यह आरोप लगता रहा है कि वह भारत के साथ शांति की कोशिशों को विफल करती है। अब एक बार फिर वही चर्चा जोरों पर है कि सेना ने जानबूझकर भारत के साथ तनाव बढ़ाया है ताकि आंतरिक राजनीति को अपने पक्ष में मोड़ा जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!