विस्थापित हिंदुओं का छलका दर्द, बोले - ‘हम मर जाएंगे पर वापस नहीं जाएंगे’, भारत में जिएं- मरेंगे

Edited By Updated: 29 Apr, 2025 06:34 PM

displaced hindus expressed their pain said we will die but will not go back

भारत सरकार द्वारा शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने देश लौटने के आदेश के बाद, अल्पसंख्यक पाकिस्तानी नागरिक, जिनमें हिंदू, सिख और ईसाई शामिल हैं, अपनी वीजा अवधि बढ़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन कार्यालयों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे...

नेशनल डेस्क: भारत सरकार द्वारा शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के आदेश जारी किए गए थे। आदेश जारी होने के बाद अब अल्पसंख्यक अपने वीजा अवधि बढ़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन कार्यालयों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। अल्पसंख्यकों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते हैं। उन्होंने पाकिस्तान में अपनी असुरक्षा, जीवन यापन की कठिनाइयों और बढ़ती महंगाई का हवाला दिया।      

अल्पसंख्यकों की भावुक अपील-

अल्पसंख्यक नागरिकों ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी गुहार सुनने और उनके दस्तावेजों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने की अपील की।

बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की गुहार-

पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए सूरजमल ने कहा कि वे अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिए भारत आए हैं। उन्होंने भारत में सम्मानपूर्वक रहने की बात कही और सरकार से पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर आई बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

पाकिस्तान में असुरक्षा और हिंसा का दर्द-

सूरजमल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले का उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि वहां लोगों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की जाती है। उन्होंने बताया कि वहां दिन और रात दोनों समय भय का माहौल रहता है।

"जीना-मरना भारत में": भावुकता और दृढ़ संकल्प-

सूरजमल ने भावुक होकर कहा कि अब वे भारत आ गए हैं और उनका जीना और मरना दोनों यहीं है। उन्होंने भारत छोड़ने से इनकार करते हुए बताया कि उनके साथ 4-5 हजार परिवार पाकिस्तान से आए हैं, क्योकि वहां जमींदार लोग धर्म पूछकर हिंसा करते हैं।

पाकिस्तान में महंगाई और जीवन यापन की कठिनाइयां

सूरजमल ने पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और जीवन यापन की कठिनाइयों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में आटे की कीमत 135 रुपये प्रति किलो, भारत में 40 रुपये है। इसी तरह, चीनी और तेल की कीमतें भी पाकिस्तान में बहुत ज़्यादा हैं। उन्होंने भारत में 800 रुपये की मजदूरी और पाकिस्तान में 800 रुपये की मजदूरी में अंतर बताते हुए कहा कि भारत में वे महीने भर का राशन ला सकते हैं, जबकि पाकिस्तान में एक दिन का राशन भी नहीं आता है।

पीएम से नागरिकता की सुविधा की अपील-

सूरजमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान में प्रताड़ित हिंदुओं के लिए भारत आने के रास्ते खोलने और उनकी नागरिकता की प्रक्रिया को आसान बनाने की अपील की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!