इस बार दिवाली कहीं रह ना जाए फीकी, पटाखों की बिक्री पर लगी रोक, सख्त कार्रवाई के भी आदेश

Edited By Updated: 29 Sep, 2023 01:23 PM

diwali ban on sale of firecrackers orders for strict action

प्रदूषण की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिस कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। वायु में प्रदूषण की वजह से सिर्फ सांस की बीमारी ही नहीं इसके अलावा भी कई प्रकार की बीमारियों का डर बढ़ रहा है।

नेशनल डेस्क: प्रदूषण की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिस कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वायु प्रदूषण की वजह से सिर्फ सांस की बीमारी ही नहीं इसके अलावा कई प्रकार की खतरनाक बीमारियां बढ़ रही है। वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए गुरूग्राम, हरियाणा के जिला प्रशासन ने पटाखों और उसके उपयोग पर रोक लगा दी है। 
 

PunjabKesari


जिला प्रशासन निशांत कुमार यादव ने कहा, ''जिले में सभी प्रकार के पटाखों का निर्माण, बिक्री और उपयोग पर 1 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सिर्फ ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल ही किया जाएगा और बाकी अन्य पटाखों पर रोक लगा दी जाएगी।''

इन पटाखों को सिर्फ बाज़ारों में ही नहीं बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि फ्लिपकार्ट, अमेज़न आदि पर भी रोक लगा दी गई है। इसके चलते हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रक विभाग को भी हवा की शुद्धता का ध्यान रखने को कहा गया है और डेटा को डेली बेस पर अपडेट करने को भी कहा गया है।
 

PunjabKesari

पटाखों की बिक्री पर रोक
पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के बाद जिला प्रशासन ने दिवाली और गुरुपर्व जैसे त्योहारों के लिए समय निर्धारित किया हैं जोकि रात को 8 बजे से लेकर 10 बजे तक की अनुमति है। बाकी त्योहार जैसे कि क्रिसमस या नया साल, जिनमें लोग देर रात  पटाखों का इस्तेमाल और आतशबाज़ी करते हैं। उसके लिए 11:55 से 12:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

प्रशासन ने जिले में सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बता दें की आदेश का अगर शक्ति से पालन नहीं किया गया तो भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक अधिनियम 1884 और विस्फोटक नियमों की प्रासंगिक धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!