PM मोदी को डोनाल्ड ट्रंप का न्योता, कहा- अमेरिका आ जाईए; प्रधानमंत्री मोदी ने ठुकराया प्रस्ताव

Edited By Mehak,Updated: 18 Jun, 2025 03:49 PM

donald trump invites pm modi says come to america pm modi rejects the offer

कनाडा में आयोजित हुए G7 सम्मेलन से जल्दी रवाना होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के PM नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग बढ़ाने, क्षेत्रीय हालात और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर विचार साझा...

नेशनल डेस्क : कनाडा में आयोजित हुए G7 सम्मेलन से जल्दी रवाना होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के PM नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग बढ़ाने, क्षेत्रीय हालात और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर विचार साझा किए।

पीएम मोदी ने दिया भारत आने का निमंत्रण

इस बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत दौरे का निमंत्रण दिया। इस पर ट्रंप ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह भारत आने को लेकर उत्साहित हैं। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत-अमेरिका के बीच रिश्ते आने वाले समय में और मजबूत होंगे।

ट्रंप ने दिया अमेरिका आने का न्योता, मोदी ने नहीं स्वीकारा

बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को कनाडा से लौटते हुए अमेरिका आने का भी आमंत्रण दिया। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने यह न्योता विनम्रता से ठुकरा दिया और कहा कि वह पहले से तय कार्यक्रमों के चलते फिलहाल अमेरिका नहीं आ सकेंगे।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी जानकारी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस बातचीत की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इसमें ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान से जुड़े हालात भी चर्चा का विषय बने। उन्होंने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों नेताओं ने अपने विचार खुले रूप से साझा किए।

ऑपरेशन सिंदूर पर भी हुई चर्चा

विक्रम मिसरी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कोई ट्रेड डील की बात नहीं हुई। साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिका की किसी भी तरह की मध्यस्थता की चर्चा भी नहीं हुई। उन्होंने यह भी बताया कि युद्धविराम से जुड़ी बात सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से स्थापित चैनल के ज़रिए हुआ और यह बातचीत पाकिस्तान की पहल पर शुरू की गई थी। इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!