Double Murder: 2 दिन में 2 कत्ल, होटल में प्रेमिका की हत्या और पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति

Edited By Updated: 09 Jun, 2025 03:32 PM

double murder 2 murders in 2 days in bengaluru

राजधानी बेंगलुरु में हाल के दिनों में दो खौफनाक घटनाओं ने शहर को दहला दिया है जिनमें रिश्तों में आई दरार और ईर्ष्या ने जानलेवा रूप ले लिया। एक मामले में जहां एक महिला की उसके कथित प्रेमी ने होटल के कमरे में चाकू मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरी वारदात...

नेशनल डेस्क। राजधानी बेंगलुरु में हाल के दिनों में दो खौफनाक घटनाओं ने शहर को दहला दिया है जिनमें रिश्तों में आई दरार और ईर्ष्या ने जानलेवा रूप ले लिया। एक मामले में जहां एक महिला की उसके कथित प्रेमी ने होटल के कमरे में चाकू मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरी वारदात में एक शख्स ने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया और कटा हुआ सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया।

होटल के कमरे में खून से सनी हरिनी

बेंगलुरु के पूर्णा प्रजना लेआउट स्थित एक ओयो होटल के कमरे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां 33 वर्षीय हरिनी नाम की महिला की उसके 25 वर्षीय कथित प्रेमी यशस ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार देर रात की है लेकिन इसका खुलासा दो दिन बाद हुआ। हरिनी और यशस दोनों ही बेंगलुरु के पश्चिमी उपनगर केंगेरी के रहने वाले थे।

डीसीपी साउथ लोकेश बी जगलासर ने बताया कि सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में 6 और 7 जून की मध्यरात्रि को हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि हरिनी और यशस करीब एक महीने से एक-दूसरे को जानते थे। हरिनी इस दोस्ती को खत्म करना चाहती थी और यशस से दूरी बनाने की कोशिश कर रही थी। इसी बात से गुस्साए और ईर्ष्या से भरे यशस ने हरिनी की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी यशस को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात: नौकरी के बहाने बुलाया, पोर्न फिल्म में काम से किया इनकार तो युवती को...

 

पत्नी का सिर लेकर थाने पहुंचा पति

एक अन्य बेहद ही चौंकाने वाली घटना में बेंगलुरु के अनेकल इलाके में 28 वर्षीय शंकर नाम के एक व्यक्ति ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी मानसा का कथित तौर पर सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शंकर ने अपनी पत्नी मानसा की हत्या उसके कथित अवैध संबंध को लेकर हुए विवाद के बाद की। शंकर और मानसा कुछ समय पहले ही हीलालिगे गांव में किराए के मकान में रहने आए थे। 3 जून की रात को शंकर काम पर चला गया और मानसा को बताया कि वह अगली सुबह वापस आएगा। हालांकि वह उसी रात वापस लौट आया और कथित तौर पर मानसा को किसी दूसरे आदमी के साथ देखा। इसके बाद दोनों के बीच भीषण झगड़ा हुआ और कहा जाता है कि मानसा घर से चली गई।

यह झगड़ा आने वाले दिनों में भी जारी रहा और बार-बार के इस झगड़े से परेशान होकर शंकर ने कथित तौर पर मानसा का सिर काट दिया। इस खौफनाक वारदात के बाद वह खुद ही कटे हुए सिर के साथ सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!