Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Jun, 2025 10:29 AM

आजकल टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि घर बैठे मिनटों में कुछ भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है लेकिन इस सुविधा के साथ कई बार ग्राहकों को खराब सामान मिलने की शिकायतें भी सामने आती हैं। हाल ही में एक ऐसी ही घटना ने सबको चौंका दिया जब एक शख्स ने ब्लिंकिट...
नेशनल डेस्क। आजकल टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि घर बैठे मिनटों में कुछ भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है लेकिन इस सुविधा के साथ कई बार ग्राहकों को खराब सामान मिलने की शिकायतें भी सामने आती हैं। हाल ही में एक ऐसी ही घटना ने सबको चौंका दिया जब एक शख्स ने ब्लिंकिट से अंडों की एक ट्रे ऑर्डर की और उसे पूरी तरह से सड़े हुए अंडे मिले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
1 नहीं, 2 नहीं... पूरी ट्रे में सड़े अंडे निकले
एक कॉन्टेंट क्रिएटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह अपनी बालकनी में बैठकर ब्लिंकिट से मंगवाए गए अंडों की हालत दिखा रहा है। वह अंडों को एक-एक करके फोड़ता है और जैसे ही अंडा फूटता है उसमें से काले रंग का लिक्विड निकलता है। यह साफ दर्शाता है कि अंडे अंदर से पूरी तरह सड़ चुके हैं और उनमें से तेज बदबू भी आ रही है।

वीडियो में गुस्से में दिख रहा शख्स कहता है, देखिए ये कैसा काला-काला निकल रहा है। उसने बताया कि जैसे ही उसे ऑर्डर मिला अंडों से तुरंत बदबू आने लगी। जिसके बाद उसने फौरन अंडों की जांच की और पाया कि पूरी ट्रे के सारे अंडे खराब थे।
ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी पर उठे सवाल
यह घटना ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स की गुणवत्ता नियंत्रण (Quality Control) पर गंभीर सवाल खड़े करती है। लोग अपनी जरूरत की चीजों के साथ-साथ अब घर का राशन और सब्जियां भी ब्लिंकिट जैसे प्लेटफॉर्म्स से ऑर्डर करने लगे हैं। ऐसे में ग्राहकों को खराब या इस्तेमाल न करने लायक सामान मिलने से न केवल उनका भरोसा टूटता है बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है।
फिलहाल ब्लिंकिट या संबंधित प्लेटफॉर्म की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ग्राहकों को डिलीवरी मिलने पर सामान की तुरंत जांच करने की सलाह दी जाती है।