Edited By Rohini Oberoi,Updated: 28 May, 2025 12:22 PM

सांस्कृतिक संबंधों और सामुदायिक एकता को मज़बूत करने की एक अनोखी पहल के तहत 'फेथ' (फाजिल्का फिरोजपुर एसोसिएशन इन ट्राइसिटी फॉर हार्मोनी) का लॉन्च कम मिलन समारोह 1 जून को चंडीगढ़ में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली और आसपास के...
नेशनल डेस्क। सांस्कृतिक संबंधों और सामुदायिक एकता को मज़बूत करने की एक अनोखी पहल के तहत 'फेथ' (फाजिल्का फिरोजपुर एसोसिएशन इन ट्राइसिटी फॉर हार्मोनी) का लॉन्च कम मिलन समारोह 1 जून को चंडीगढ़ में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले उन सभी लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास है जिनकी जड़ें फाजिल्का और फिरोज़पुर जिलों से जुड़ी हैं।
एसोसिएशन अपने लॉन्च अवसर पर चंडीगढ़ में अपना पहला सामुदायिक मिलन समारोह आयोजित कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य साझा विरासत का उत्सव मनाना और इन क्षेत्रों के परिवारों, पेशेवरों और युवाओं के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें: स्टेशनों पर कैमरा बैन! फेमस यूट्यूबर ज्योति के पकड़े जाने के बाद Railway ने लिया बड़ा एक्शन
इस पहल के मुख्य प्रेरक करन गिलहोत्रा और नवदीप असीजा ने बताया कि यह आयोजन यादों, सांस्कृतिक गौरव और आत्मीय जुड़ाव की भावना को उजागर करेगा।
पंजाब के माननीय राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और सामुदायिक नेता भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। यह पहल एक ऐसा सशक्त मंच बनने की ओर अग्रसर है जो आपसी सद्भाव, व्यावसायिक नेटवर्किंग और पीढ़ियों के बीच रिश्तों को सुदृढ़ करने में सहायक होगी।