फारूक अब्दुल्ला ने PM मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, ईरान - इजरायल युद्ध पर बोले, 'जंग इंसान के लिए अच्छी नहीं'

Edited By Rahul Rana,Updated: 19 Jun, 2025 08:24 PM

farooq abdullah on students evacuated amid iran israel war

इज़राइल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच, गुरुवार (19 जून) को भारत सरकार द्वारा 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया। इनमें अधिकतर छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं। छात्रों की यह वापसी 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत सफलतापूर्वक कराई गई।

National Desk : इज़राइल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच, गुरुवार (19 जून) को भारत सरकार द्वारा 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया। इनमें अधिकतर छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं। छात्रों की यह वापसी 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत सफलतापूर्वक कराई गई। इस पूरी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अपने विचार व्यक्त किए।


"प्रधानमंत्री और जयशंकर जी ने बहुत बड़ा काम किया"


फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "प्रधानमंत्री और जयशंकर जी ने जो ये काम किया है इसमें सबको ले आए हैं. जो बाकी रह गए हैं उनको भी ले जाएंगे, ये बहुत बड़ा काम किया है."

जंग इंसान के लिए अच्छी नहीं 

इजरायल ईरान के बीच जंग पर उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि कोई भी लड़ाई इंसान के लिए अच्छी नहीं होती. इसके असर बुरे होते हैं. बातचीत से जो बात हो सकती है, वो लड़ाई से नहीं हो सकती। कर लें लड़ाई जितनी कर सकते हैं."

गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचा विमान


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, युद्ध की स्थिति वाले ईरान से निकाले गए भारतीय छात्रों ने वहां के तनावपूर्ण हालात को याद करते हुए भारत सरकार का आभार जताया। उन्होंने सुरक्षित घर वापसी के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। इन छात्रों को लेकर पहला विमान गुरुवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। कुल 110 छात्रों को इस अभियान के तहत स्वदेश लाया गया।

यह भी पढ़े : इजरायल की दोहरी परीक्षाः गाजा में बह रही खून की नदियां,  ईरान से बढ़े मिसाइल हमले ! क्या होगा अंजाम?


राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने क्या कहा?

भारतीय दूतावास ने मंगलवार को 110 छात्रों को सुरक्षित रूप से आर्मेनिया में प्रवेश कराने में सहायता की। इसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि और लोगों को निकाला जा रहा है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री का प्रभार भी संभाल रहे कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, ‘‘हमारे पास विमान तैयार हैं। हम आज एक और विमान भेजेंगे। हम तुर्कमेनिस्तान से कुछ और लोगों को निकाल रहे हैं। निकासी अनुरोध के लिए हमारे दूतावासों से 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। जैसे-जैसे स्थिति बदलेगी, हम भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए और विमान भेजेंगे।’’

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!