Edited By Mansa Devi,Updated: 23 Jun, 2025 11:38 AM

ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के बीच, भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया है। बीती रात 285 भारतीय नागरिकों को विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया।
नेशनल डेस्क: ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के बीच, भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया है। बीती रात 285 भारतीय नागरिकों को विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया।
ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 1713 भारतीय सुरक्षित लौटे
विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने बताया कि इस ऑपरेशन के जरिए अब तक 1713 भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। आने वाले दिनों में ईरान से और उड़ानें निर्धारित की गई हैं ताकि सभी फंसे भारतीय सुरक्षित लौट सकें।
लौटे नागरिकों ने जताई सरकार की सराहना
वापस आए भारतीयों ने सरकार और दूतावास की मदद की प्रशंसा की। शमा फिरोज और सैयद शहजाद अली जैसे नागरिकों ने ईरान की खराब होती स्थिति और सुरक्षित वापसी पर खुशी जताई। सतीर फातिमा ने भी प्रधानमंत्री मोदी और सरकार का धन्यवाद किया।
सरकार फंसे सभी भारतीयों से संपर्क में
विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार ईरान और इजराइल में फंसे सभी भारतीयों से लगातार संपर्क बनाए हुए है और उनकी सुरक्षित वापसी के प्रयास जारी हैं।