फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका: इस दिग्गज एक्टर का निधन, 750 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, राजनीति में भी था बड़ा नाम

Edited By Updated: 13 Jul, 2025 08:58 AM

film industry veteran cinema bjp mla kota srinivas rao

फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद शोकजनक खबर सामने आई है। सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व बीजेपी विधायक कोटा श्रीनिवास राव अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने सोमवार तड़के हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। वो पिछले कुछ समय से बीमार...

 नेशनल डेस्क: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद शोकजनक खबर सामने आई है। सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व बीजेपी विधायक कोटा श्रीनिवास राव अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने सोमवार तड़के हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और 83 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। खास बात यह रही कि महज दो दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था।

  एक कलाकार, जिसने हर किरदार को जिया
कोटा श्रीनिवास राव का जन्म आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कंकिपाडु गांव में हुआ था। उन्होंने 1978 में फिल्म ‘प्रणम खरीधु’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और चार दशकों से भी ज्यादा के लंबे करियर में करीब 750 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनका अभिनय सिर्फ तेलुगू सिनेमा तक सीमित नहीं था। उन्होंने तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी शानदार किरदार निभाए। उन्हें खासतौर पर विलेन और कॉमेडी रोल्स में बेहद पसंद किया गया। उनकी कुछ यादगार फिल्मों में शामिल हैं: आहा ना पेल्लांटा!, प्रतिघटना, खैदी नंबर 786, शिवा, यमलीला....हर किरदार में उन्होंने गहराई, विविधता और प्रभावशाली शैली दिखाई, जो उन्हें आम अभिनेताओं से अलग बनाती थी।

 सम्मान और पुरस्कारों की लंबी सूची
कोटा श्रीनिवास राव को भारत सरकार द्वारा 2015 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था। ये देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। इसके अलावा उन्हें आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से नौ बार ‘नंदी अवॉर्ड’ मिल चुका है, जो क्षेत्रीय सिनेमा के लिए एक बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार है।

 राजनीति में भी निभाई अहम भूमिका
कोटा श्रीनिवास राव का सफर केवल पर्दे तक सीमित नहीं था। उन्होंने 1999 से 2004 तक विजयवाड़ा ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक के रूप में सेवा दी। राजनीति में भी उनकी छवि एक शालीन, सुलझे और जनसेवा को प्राथमिकता देने वाले नेता की रही।

 श्रद्धांजलियों का सिलसिला
उनके निधन से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि पूरे आंध्र प्रदेश और तेलुगू भाषी क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों और राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके फैंस उनके पुराने डायलॉग्स और अभिनय के दृश्यों को साझा कर रहे हैं, जो यह दर्शाते हैं कि उन्होंने अपने दर्शकों पर कितनी गहरी छाप छोड़ी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!