Edited By vasudha,Updated: 28 Jun, 2021 12:29 PM

कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले का निशाना बने पुलिस अधिकारी (एसपीओ)और उनकी पत्नी काे अंतिम विदाई दी गई। एक ही घर से उठी दो लाशों को देख लोगों की रूह कांप उठी। एसपीओ और उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन के वक्त पूरा गांव उमड़ पड़ा और हर किसी...
नेशनल डेस्क: कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले का निशाना बने पुलिस अधिकारी (एसपीओ)और उनकी पत्नी काे अंतिम विदाई दी गई। एक ही घर से उठी दो लाशों को देख लोगों की रूह कांप उठी। एसपीओ और उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन के वक्त पूरा गांव उमड़ पड़ा और हर किसी की आंखें नम थी।
फैयाज और उनकी पत्नी को हरिपरिगाम स्थित उनके गांव में दफनाया गया, उनके जनाजे में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) , उनकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में घायल उनकी बेटी ने भी आज दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी रविवार देर रात करीब 11 बजे अवंतीपोरा इलाके के हरिपारिगाम स्थित एसपीओ फयाज अहमद के घर में घुस गए और उन्होंने परिवार पर गोलियां चला दीं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पहले एसपीओ ने दम तोड़ दिया और बाद में उनकी पत्नी रजा बेगम तथा बेटी राफिया की भी मौत हो गई।

आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों तथा पुलिसकर्मियों पर हाल ही में हमले तेज कर दिए हैं। श्रीनगर में पिछले सप्ताह ईदगाह और नौगाम इलाके में एक निरीक्षक तथा कांस्टेबल की हत्या कर दी गई थी, वहीं बर्बर शाह में सुरक्षा बलों पर हुए ग्रेनेड हमले में एक असैन्य नागरिक मारा गया था।