बुजुर्ग महिलाओं को शिकार बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, पिछले कई सालों से कर रहे थे...

Edited By Parveen Kumar,Updated: 05 Jul, 2025 10:35 PM

gang that preyed on elderly women exposed

राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय गुजराती गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग पर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर ऑटो रिक्शा में लूट की कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है।

नेशनल डेस्क: राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय गुजराती गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग पर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर ऑटो रिक्शा में लूट की कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है।

मुख्य आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया

विधायकपुरी थाना पुलिस की टीम ने दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में छापा मारकर गैंग के मुख्य सरगना गोविंद राजकोटिया और उसके साथी अनील मीठापुरा को गिरफ्तार किया है।

500 से ज्यादा ऑटो चालकों से पूछताछ

पुलिस ने इस गैंग तक पहुंचने के लिए करीब 500 ऑटो चालकों से पूछताछ की और 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। मुख्य आरोपी गोविंद ने पहचान छिपाने के लिए सिर मुंडवाया और मूंछें भी कटवाईं, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच के चलते वह ज्यादा दिन तक छुप नहीं पाया।

कैसे करते थे वारदात

गैंग के सदस्य पहले से ऑटो रिक्शा में सवारी बनकर बैठ जाते थे। फिर रास्ते में किसी बुजुर्ग महिला को भी सवारी के तौर पर ले लेते थे। कुछ दूरी चलने के बाद सुनसान जगह पर ऑटो रुकवा कर महिलाओं के सोने के कंगन और अन्य कीमती गहने छीन लेते थे। लूट के बाद वे ऑटो को कहीं खड़ा कर दिल्ली भाग जाते थे और कुछ दिन बाद वापस आकर फिर से वारदात करते थे।

2014 से चल रही है वारदातें

पुलिस के मुताबिक, गोविंद राजकोटिया साल 2014 से जयपुर और दिल्ली में इस तरह की कई लूट की घटनाओं में शामिल था। वह और उसका गैंग टैगोर गार्डन इलाके के किराए के मकान से अपनी आपराधिक गतिविधियां चलाते थे।

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। पूछताछ के बाद और भी खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है। यह कार्रवाई बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर हो रही लूटपाट पर रोक लगाने में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!