Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Jun, 2025 02:59 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर से जुड़ी एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। गंभीर की मां सीमा गंभीर को 11 जून को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैसे ही गंभीर को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने...
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर से जुड़ी एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। गंभीर की मां सीमा गंभीर को 11 जून को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैसे ही गंभीर को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया और फौरन भारत लौट आए।
17 जून को दोबारा टीम से जुड़ेंगे गौतम गंभीर
गंभीर कुछ दिनों तक अपने परिवार के साथ रहेंगे और 17 जून को टीम इंडिया से दोबारा जुड़ेंगे, जिससे वे 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में शामिल हो सकें। यह सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी है और गंभीर के लिए यह बेहद अहम साबित होने वाली है, क्योंकि यह उनकी कोचिंग क्षमताओं की असली परीक्षा होगी।
पहले भी फैमिली इमरजेंसी में लौटे थे भारत
गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले भी गंभीर ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान एक पारिवारिक आपातकाल के चलते भारत लौट चुके हैं। हालांकि, इसके बावजूद उनकी रणनीति और टीम के प्रदर्शन पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा।
गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर – एक नज़र
-
गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली।
-
उन्होंने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।
-
उनका आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में हुआ था।
टेस्ट करियर:
-
58 टेस्ट मैच,
-
4154 रन,
-
औसत 41.95,
-
9 शतक।
वनडे करियर:
टी20 इंटरनेशनल:
-
37 मैच,
-
932 रन,
-
औसत 27.41,
-
7 अर्धशतक।