Edited By Radhika,Updated: 29 Sep, 2025 01:10 PM

गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्रोम ब्राउजर में ऑडियो ओवरव्यू फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से कोई भी वेब पेज अब पॉडकास्ट स्टाइल में सुना जा सकेगा।
नेशनल डेस्क : गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्रोम ब्राउजर में ऑडियो ओवरव्यू फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से कोई भी वेब पेज अब पॉडकास्ट स्टाइल में सुना जा सकेगा।
रीड अलाउड में बड़ा अपडेट
क्रोम में पहले से मौजूद रीड अलाउड फीचर हर शब्द को पढ़ता था। अब नया ऑडियो ओवरव्यू फीचर AI की मदद से मुख्य बिंदुओं को कन्वर्सेशनल स्टाइल में सुनाता है, जैसे दो AI होस्ट बातचीत कर रहे हों। इससे यूजर लंबे आर्टिकल को समझने में आसानी पा सकेंगे।

NotebookLM से लिया गया आईडिया
गूगल की NotebookLM ऐप में पहले से यह सुविधा मौजूद थी। अब इसे क्रोम में जोड़कर सभी यूजर्स के लिए एक्सेसिबल बना दिया गया है।
कैसे कर सकते है इस फीचर का यूज़
-
क्रोम ब्राउजर पर कोई भी पेज खोलें।
-
टॉप राइट कॉर्नर के थ्री-डॉट मेनू पर टैप करें।
-
Listen to this page ऑप्शन चुनें।
-
रीडिंग मोड ओवरले में प्लेबैक स्पीड कंट्रोल करें।
यह फीचर एंड्रॉयड क्रोम वर्जन 140.0.7339.124 से उपलब्ध है।