'सिर्फ 'गोभी खोदने' में व्यस्त है BJP ', गोविंद सिंह डोटासरा बोले- जनता के कल्याण के लिए काम नहीं कर रही सरकार

Edited By Harman Kaur,Updated: 16 Jun, 2025 06:52 PM

govind dotasara government is not working for the welfare of the people

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर कोई ध्यान नहीं है, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि 'अदृश्य शक्ति' काम कर रही है।

नेशनल डेस्क: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर कोई ध्यान नहीं है, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि 'अदृश्य शक्ति' काम कर रही है।

संवाददाताओं से बातचीत में डोटासरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के कार्यकाल में भी संगठन मजबूत था इसलिए उस समय पार्टी की सरकार बनी। एक सवाल के जवाब में डोटासरा ने कहा, 'इनका (भाजपा नेताओं का) काम ही नहीं है कि जनता के लिए कोई कल्याणकारी योजना लायें या जो कल्याणकारी योजना पूर्ववर्ती सरकार की चल रही है उसको और ज्यादा मजबूत करें। इनका काम ही नहीं है ये। इनका तो काम एक दूसरे की 'गोभी खोदना' है। भाजपा में लोग एक दूसरे की 'गोभी खोदने' में लगे हुए हैं।'

उन्‍होंने कहा, 'सबको एक भय है कि दिल्ली से कब किसकी पर्ची आ जाए और उस पर्ची के चक्कर में अगर हमारा मुख्यमंत्री या मंत्री यह कहने लग जाए कि मेरे से 'डायरेक्ट फोन' पर बात मत किया करो। मेरा फोन दिल्ली वाले सुनते हैं, तो आम समझ सकते हो कि उस प्रदेश का क्या हाल होगा।' ऐसा किसने यह बताया यह पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, 'लोग आकर बताते रहते हैं कि मंत्री व मुख्यमंत्री ऐसा कहते रहते हैं कि आप डायरेक्ट फोन पर बात मत किया करो। ये तो हमने लोगों से सुना है सही क्या वह तो खुद कभी बता देंगे।'

डोटासरा ने कहा, '(राज्य में) अदृश्य शक्ति काम कर रही है राजस्थान में जनप्रतिनिधि काम नहीं कर रहे हैं।' राज्‍य में पार्टी संगठन तत्‍कालीन प्रदेशाध्‍यक्ष सचिन पायलट के समय ज्यादा मजबूत था या अब, इस सवाल के जवाब में डोटासरा ने कहा,'उनके समय में संगठन कमजोर होता तो हम राज में कैसे आते। ... अब भी हम काम कर रहे हैं। ?' उल्‍लेखनीय है कि 2018 में पायलट प्रदेशाध्‍यक्ष थे तो पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर राज्‍य में सरकार बनाई थी। डोटासरा ने सोमवार को यहां पार्टी के जयपुर संभाग व उदयपुर तथा कोटा संभाग के विधानसभा समन्वयकों की बैठक ली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!