14वीं मंजिल से गिरे रिटायर्ड बैंक मैनेजर, सिर धड़ से हुआ अलग, स्काईवाक से गिरकर हुई मौत

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 12:38 PM

greater faridabad faridabad bank manager died skywalk 14th floor collapsed

फरीदाबाद के ग्रेटर फरीदाबाद इलाके की सवाना सोसायटी में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 14वीं मंजिल पर बने एक स्काईवाक के टूटने से सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की मौत हो गई। बुजुर्ग उस वक्त स्काईवाक में रखे गमलों में पानी डालने गए थे, तभी अचानक स्लैब टूट गया और...

नेशनल डेस्क: फरीदाबाद के ग्रेटर फरीदाबाद इलाके की सवाना सोसायटी में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 14वीं मंजिल पर बने एक स्काईवाक के टूटने से रिटायर बैंक मैनेजर की मौत हो गई। बुजुर्ग उस वक्त स्काईवाक में रखे गमलों में पानी डालने गए थे, तभी अचानक स्लैब टूट गया और वे नीचे गिर पड़े। गिरने के दौरान वे पहली मंजिल पर लगे जर्जर ग्रिल से टकराए, जिससे उनकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और हाथ गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीड़ित कुलवंत सिंह, जो कि SBI बैंक से रिटायर थे, T-8 टावर में रहते थे और उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे। उनका पौधों से खास लगाव था और वे रोजाना स्काईवाक में रखे छोटे गमलों को पानी देते थे। हादसे के वक्त वे टी-आठ से टी- सात टावर की ओर पानी देने गए थे, तभी स्काईवाक का स्लैब नीचे से टूट गया।

सोसायटी के लोग लंबे समय से जर्जर हो चुके स्काईवाक की स्थिति को लेकर चिंतित थे और एक सप्ताह पहले ही आरडब्ल्यूए को शिकायत भी दे चुके थे। लेकिन सुरक्षा के इंतजाम न होने के कारण यह दर्दनाक घटना हुई। स्थानीय निवासी बताते हैं कि सोसायटी में कुल लगभग 2500 फ्लैट हैं, जहां करीब 10,000 लोग रहते हैं, और इस स्काईवाक की खराब हालत जानलेवा साबित हो रही है।

बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि अभी तक मृतक परिवार की ओर से आरडब्ल्यूए के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन यदि शिकायत आती है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा इस बात की सख्त चेतावनी है कि जहां सुरक्षा के लिए बनाए गए संरचनाओं की नियमित जांच और मरम्मत न हो, वहां किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!