15 मई तक कोई पटाखा नहीं जलाएगा, भूलकर भी ड्रोन न उड़ाना, जारी हुई नई एडवॉयजरी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 May, 2025 04:19 PM

gujarat drone ban order ban on burning crackers gujarat

गुजरात सरकार ने राज्य में 15 मई तक कड़ी सुरक्षा एडवाइजरी लागू कर दी है। गृह विभाग की ओर से जारी इस एडवाइजरी में खास तौर पर पटाखा जलाने और ड्रोन उड़ाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है।

नेशनल डेस्क: गुजरात सरकार ने राज्य में 15 मई तक कड़ी सुरक्षा एडवाइजरी लागू कर दी है। गृह विभाग की ओर से जारी इस एडवाइजरी में खास तौर पर पटाखा जलाने और ड्रोन उड़ाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। यह फैसला किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से लिया गया है।

ड्रोन पर पूरी तरह बैन:
सरकारी एडवाइजरी के मुताबिक किसी भी प्रकार का ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। चाहे वह शादी समारोह हो, धार्मिक आयोजन या फिर कोई निजी कार्यक्रम, ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ड्रोन से जासूसी या आतंकी गतिविधियों की आशंका को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने पटाखों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है। कोई भी व्यक्ति खुले स्थानों पर पटाखे नहीं फोड़ सकता। यह रोक धार्मिक आयोजनों, जुलूसों और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी लागू होगी।

कानून का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई:
अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सख्ती से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

गृह विभाग ने आम जनता से अपील की है कि सुरक्षा कारणों को समझते हुए सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाह से बचें। यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!