Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Jun, 2025 08:48 PM

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके (एनसीआर) आजकल बहुत गर्मी झेल रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में दिल्ली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसी वजह से सोमवार और मंगलवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में 'हीटवेव अलर्ट' जारी किया...
नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके (एनसीआर) आजकल बहुत गर्मी झेल रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में दिल्ली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसी वजह से सोमवार और मंगलवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में 'हीटवेव अलर्ट' जारी किया गया है। अगले चार दिनों तक तापमान ऐसा ही रहने का अनुमान है, जिससे अभी गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।
सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में गर्मी अपना बुरा हाल दिखा रही है। जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव का 'येलो अलर्ट' जारी हुआ है। पंजाब और हरियाणा में भी अगले चार दिनों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' है। राजस्थान में तो और भी बुरे हाल हैं। पश्चिमी राजस्थान में लू के साथ-साथ 'गर्म रातें' (वॉर्म नाइट) होने की चेतावनी दी गई है. यहां अगले दो दिनों के लिए 'रेड अलर्ट' है।
पूर्वी राजस्थान में भी हीटवेव का 'ऑरेंज अलर्ट' है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भी इस गर्मी से बचे नहीं हैं। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी तापमान बढ़ने की संभावना है, जिसके लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले दो दिनों तक धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है।
एक तरफ उत्तर भारत गर्मी से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत में मानसून आ चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, केरल और कर्नाटक जैसे दक्षिण के कई इलाकों में 10 से 12 जून के बीच भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली में मानसून कब आएगा, इसकी अभी कोई पक्की खबर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि 'पश्चिमी विक्षोभ' के कारण उत्तर भारत में तीन-चार दिनों के बाद थोड़ी राहत मिल सकती है और तापमान में गिरावट आ सकती है।