RCB नहीं जीती तो पत्नी को दे दूंगा तलाक... फैन के 'ओपन चैलेंज' ने उड़ाए लोगों के होश

Edited By Updated: 06 May, 2025 12:23 PM

if rcb does not win the ipl 2025 title i will divorce my wife fan open challenge

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम IPL 2025 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 54 मैचों के बाद 16 अंकों के साथ वह अकेली ऐसी टीम है, जिसने इतने अंक हासिल किए हैं, जिससे उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। आरसीबी के प्रशंसक इस बार...

नेशनल डेस्क. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम IPL 2025 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 54 मैचों के बाद 16 अंकों के साथ वह अकेली ऐसी टीम है, जिसने इतने अंक हासिल किए हैं, जिससे उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। आरसीबी के प्रशंसक इस बार काफी उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल उनकी टीम वह कर दिखाएगी, जो IPL के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ, यानी आरसीबी आईपीएल का खिताब जीतेगी। इसी उम्मीद में फ्रेंचाइजी के फैंस बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं।

PunjabKesari

आरसीबी के इस शानदार प्रदर्शन के बीच टीम के एक प्रशंसक ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक वीडियो में आरसीबी की जर्सी पहने एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ खड़ा है, जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आरसीबी के फैन हैं और वे लोगों से क्या कहना चाहते हैं, तो उस व्यक्ति ने जवाब दिया, "जी, मैं आरसीबी का फैन हूं और अगर इस बार आरसीबी खिताब नहीं जीता तो मैं अपनी बीवी को तलाक दे दूंगा।

वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि इसे सिर्फ वायरल होने के मकसद से ही बनाया गया है। फिर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने इस आरसीबी फैन का खूब मजाक उड़ाया। एक यूजर ने लिखा, "अभी से ही वकील ढूंढकर रखो अंकल, क्योंकि आरसीबी तो नहीं जीतने वाली है ट्रॉफी।" एक और यूजर ने टिप्पणी की, "अब इसको एलीमनी देनी पड़ेगी।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "फिर लड़के रोएंगे कि लड़कियां धोखा देती है।" वहीं एक और प्रशंसक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "बीवी खुद चाह रही होगी कि आरसीबी खिताब ना जीते।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!