Alert! बालकनी में रखे गमले तो हो जाए सावधान, दर्ज होगी FIR…प्रशासन के नए नियम जारी

Edited By Updated: 14 May, 2025 08:01 AM

in noida be careful if you keep pots in the balcony fir will be registered

अगर आप नोएडा की किसी हाईराइज सोसाइटी में रहते हैं और अपनी बालकनी को पौधों से सजाने का शौक रखते हैं, तो अब सतर्क हो जाइए। नोएडा प्राधिकरण ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें बालकनी की दीवारों (पैरापेट वॉल) पर रखे गमलों को लेकर सख्त चेतावनी दी गई है।...

नेशनल डेस्क: अगर आप नोएडा की किसी हाईराइज सोसाइटी में रहते हैं और अपनी बालकनी को पौधों से सजाने का शौक रखते हैं, तो अब सतर्क हो जाइए। नोएडा प्राधिकरण ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें बालकनी की दीवारों (पैरापेट वॉल) पर रखे गमलों को लेकर सख्त चेतावनी दी गई है। अगर किसी गमले के गिरने से हादसा होता है, तो सिर्फ बिल्डर या AOA ही नहीं, फ्लैट मालिक पर भी एफआईआर दर्ज हो सकती है।

पुणे हादसे के बाद लिया गया फैसला

यह कदम हाल ही में पुणे की एक सोसाइटी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद उठाया गया है, जहां बालकनी की दीवार पर रखा गमला गिरने से एक बच्चा खेलते समय उसकी चपेट में आ गया और जान गंवा बैठा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। उसी के बाद नोएडा प्राधिकरण ने यह एहतियाती निर्देश जारी किया है।

AOA और बिल्डर भी जिम्मेदार

प्राधिकरण के अनुसार, अगर किसी फ्लैट की बालकनी से गमला गिरता है और उससे कोई दुर्घटना होती है, तो संबंधित अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA), बिल्डर और फ्लैट मालिक—तीनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में AOA को निर्देश दिए गए हैं कि वे सोसाइटी के सभी निवासियों को इस बारे में जागरूक करें।

बालकनी से हटेंगे गमले, चलेगा जागरूकता अभियान

अब AOA की जिम्मेदारी होगी कि वे सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप्स, नोटिस बोर्ड और अन्य माध्यमों से लोगों को सूचित करें कि वे बालकनी की पैरापेट वॉल पर गमले न रखें। यह कदम पूरी तरह से सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है ताकि भविष्य में कोई जानलेवा घटना न हो।

सजावट बन सकती है खतरा

नोएडा में अधिकतर हाईराइज सोसाइटियों में लोग अपनी बालकनी को सजाने के लिए गमले रखते हैं। लेकिन अब वही सजावट किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि गमले अगर दीवार पर रखे जाते हैं और गिरने से दुर्घटना होती है, तो लापरवाही के लिए कानूनी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!