'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार के घर इनकम टैक्स की रेड

Edited By Updated: 22 Jan, 2025 02:44 PM

income tax raid at pushpa 2 director s house sukumar arrested from airport

हैदराबाद में फिल्म निर्माता सुकुमार के घर और ऑफिस पर  इनकम टैक्स ने छापा मारा है। यह छापेमारी सुबह शुरु हुई और कई घंटों तक चली। बताया जा रहा है कि जब यह कार्रवाई के समय 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार हैदराबाद हवाई अड्डे पर थे।

नेशनल डेस्क : हैदराबाद में फिल्म निर्माता सुकुमार के घर और ऑफिस पर  इनकम टैक्स ने छापा मारा है। यह छापेमारी सुबह शुरु हुई और कई घंटों तक चली। बताया जा रहा है कि जब यह कार्रवाई के समय 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार हैदराबाद हवाई अड्डे पर थे। आयकर अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया और उनके घर ले आए। इसके बाद छापेमारी जारी रही, जहां सुकुमार के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जुटाए गए।

PunjabKesari

छापेमारी की वजह और इसमें क्या मिला, इसकी जानकारी अभी तक अधिकारियों ने नहीं दी है। आयकर विभाग के किसी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है और सुकुमार की तरफ से भी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह घटना उस समय हुई है जब सुकुमार अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं और इसने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इससे एक दिन पहले, 21 जनवरी को निर्माता दिल राजू की संपत्तियों पर भी आयकर विभाग ने छापे मारे थे।

आयकर अधिकारियों को टैक्स चोरी का संदेह है और वे दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई बेहिसाब बढ़ी हुई आय की जांच का हिस्सा है। अधिकारी अब कर चोरी का पता लगाने के लिए वित्तीय रिकॉर्ड और लेन-देन की जांच कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!