New Year Rules 2026: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये 9 बड़े नियम, सैलरी से लेकर रसोई गैस तक सब पर पड़ेगा असर

Edited By Updated: 27 Dec, 2025 08:28 PM

india major rule changes january 1 2026 lpg tax 8th pay commission banking

1 जनवरी 2026 से भारत में कई बड़े आर्थिक बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें 8वें वेतन आयोग का प्रभाव, नया इनकम टैक्स एक्ट और निष्क्रिय होने वाले पैन कार्ड जैसे नियम शामिल हैं। साथ ही, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, यूपीआई के सख्त नियम और कारों के दामों में...

नेशनल डेस्क : साल 2025 अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और 1 जनवरी 2026 के साथ ही नए साल की शुरुआत हो जाएगी। नए साल के आगमन के साथ देश में कई बड़े आर्थिक नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। 1 जनवरी से LPG गैस सिलेंडर की कीमतों, पैन-आधार लिंकिंग, UPI नियमों, बैंकिंग, टैक्स सिस्टम, वेतन आयोग और किसानों से जुड़े नियमों में अहम बदलाव लागू होंगे। आइए विस्तार से जानते हैं इन बदलावों के बारे में और यह आपके जीवन को किस तरह प्रभावित कर सकते हैं।

पहला बदलाव: PAN-Aadhaar लिंक अनिवार्य
आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने की समयसीमा दिसंबर 2025 में ही समाप्त हो रही है। अगर तय समय तक पैन और आधार लिंक नहीं किए जाते हैं, तो 1 जनवरी 2026 से पैन निष्क्रिय हो जाएगा। इसके बाद आयकर रिटर्न फाइल करना, रिफंड प्राप्त करना, बैंकिंग सेवाओं और कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेना संभव नहीं होगा। पैन निष्क्रिय होने से वित्तीय लेन-देन में भी कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं।

दूसरा बदलाव: UPI, SIM और मैसेजिंग नियम होंगे सख्त
डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए बैंक UPI और डिजिटल पेमेंट से जुड़े नियमों को और सख्त करने जा रहे हैं। इसके साथ ही SIM वेरिफिकेशन के नियमों में भी कड़ाई की जाएगी, ताकि WhatsApp, Telegram और Signal जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोका जा सके। नए नियमों के तहत यूजर्स की पहचान और लेन-देन पर अधिक निगरानी रखी जाएगी।

तीसरा बदलाव: FD योजनाएं और लोन दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और HDFC बैंक जैसे प्रमुख बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। इसके साथ ही जनवरी से नई फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें भी प्रभावी होंगी। इन बदलावों का सीधा असर लोन लेने वालों और निवेशकों पर पड़ेगा।

चौथा बदलाव: LPG सिलेंडर की कीमतें
हर महीने की तरह 1 जनवरी को भी LPG गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव संभव है। कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती दोनों में से कोई भी फैसला लिया जा सकता है, जिसका सीधा असर घरेलू बजट पर पड़ेगा। 1 दिसंबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में इसका रेट 1,580.50 रुपये रहा।

पांचवां बदलाव: CNG, PNG और ATF की कीमतें
ऑयल कंपनियां हर महीने LPG के साथ-साथ CNG, PNG और ATF (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) के दामों की समीक्षा करती हैं। 1 जनवरी 2026 से इन ईंधनों की कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है। ATF को जेट फ्यूल कहा जाता है और इसके दाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर अलग-अलग तय किए जाते हैं।

छठा बदलाव: नया टैक्स कानून
नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 पूरी तरह से 1 जनवरी 2026 से लागू नहीं होगा, लेकिन सरकार जनवरी तक नए ITR फॉर्म और टैक्स नियमों को नोटिफाई कर सकती है। ये नियम 1 अप्रैल 2026 यानी वित्त वर्ष 2026-27 से लागू होंगे। नया कानून Income-tax Act, 1961 की जगह लेगा। इसके तहत टैक्स प्रोसेस को सरल बनाया जाएगा, टैक्स ईयर की परिभाषा बदली जाएगी और आईटीआर सिस्टम को अधिक यूजर-फ्रेंडली बनाया जाएगा।

सातवां बदलाव: 8वां वेतन आयोग
उम्मीद की जा रही है कि 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से प्रभावी माना जाएगा, भले ही इसके क्रियान्वयन में समय लगे। इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सैलरी और पेंशन का लाभ 1 जनवरी 2026 से जोड़कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा।

आठवां बदलाव: किसानों से जुड़े नए नियम
उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में किसानों को PM-किसान योजना का लाभ लेने के लिए यूनिक किसान आईडी अनिवार्य होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब जंगली जानवरों से फसल को हुए नुकसान की रिपोर्ट यदि 72 घंटे के भीतर की जाती है, तो उसे भी बीमा कवर में शामिल किया जा सकता है।

नौवां बदलाव: वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी
1 जनवरी 2026 से भारत में कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। निसान, BMW, JSW एमजी मोटर, रेनो और एथर एनर्जी ने वाहनों की कीमतों में 3,000 रुपये से लेकर 3 फीसदी तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके अलावा टाटा मोटर्स और होंडा जैसी कंपनियों ने भी दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!