इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा झटका, भारतीय ऑलराउंडर ने साथी खिलाड़ी पर लगाया ठगी और चोरी आरोप

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 23 May, 2025 07:52 PM

indian all rounder accused fellow player of cheating and theft

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इन दिनों इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटी हैं लेकिन उससे पहले उनके जीवन में एक ऐसा तूफान आया है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

नेशनल डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इन दिनों इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटी हैं लेकिन उससे पहले उनके जीवन में एक ऐसा तूफान आया है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दीप्ति ने अपनी ही टीम की साथी खिलाड़ी आरुषि गोयल और उनके परिवार पर 25 लाख रुपये की ठगी और कीमती सामान चोरी का आरोप लगाया है। दीप्ति ने इस मामले में आगरा पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है, जिसकी पुष्टि खुद आगरा के डीसीपी सोनम कुमार ने की है।

फ्लैट से चोरी हुए गहने और विदेशी करेंसी

एफआईआर में दीप्ति शर्मा की ओर से दर्ज कराए गए बयान के मुताबिक, आगरा स्थित उनके फ्लैट से सोने-चांदी के गहने और करीब 2 लाख रुपये की विदेशी करेंसी गायब हुई है। दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने बताया कि चोरी की यह वारदात तब सामने आई जब दीप्ति कुछ दिन के लिए बेंगलुरु चली गई थीं और फ्लैट में आरुषि गोयल ने पहले से पहुंच बनाने के बहाने से एंट्री ले ली थी।

सहेली बनी शक की वजह

दोनों खिलाड़ी एक ही टीम यूपी वॉरियर्स में खेल चुकी हैं, जिससे उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। दीप्ति का दावा है कि इस भरोसे का फायदा उठाते हुए आरुषि और उनके माता-पिता ने पारिवारिक परेशानियों का हवाला देकर बार-बार उनसे आर्थिक मदद ली और धीरे-धीरे कुल 25 लाख रुपये हड़प लिए। जब दीप्ति ने पैसे लौटाने की बात कही तो आरुषि ने साफ इनकार कर दिया।
 


पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

दीप्ति के भाई सुमित शर्मा की शिकायत पर आगरा पुलिस ने FIR दर्ज की है और जांच शुरू कर दी गई है। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि "FIR में गंभीर आरोप लगाए गए हैं और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जरूरत पड़ी तो आरुषि गोयल और उनके माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।"

दीप्ति को यूपी सरकार ने बनाया था DSP

आपको बता दें कि दीप्ति शर्मा को उनकी शानदार क्रिकेट उपलब्धियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में DSP की जिम्मेदारी दी थी। ऐसे में उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी और चोरी की घटना ने सभी को चौंका दिया है। दीप्ति का कहना है कि वह भरोसा करके ठगी की शिकार हुई हैं और अब कानून से न्याय चाहती हैं।
FIR दर्ज कराने के बावजूद दीप्ति ने अपने क्रिकेट अभ्यास में कोई कोताही नहीं बरती है। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में लगातार प्रैक्टिस कर रही हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 28 जून से 22 जुलाई तक इंग्लैंड में 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए दीप्ति टीम का अहम हिस्सा हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!