2 लाख लगाएं और पाएं 29,325 रुपये का पक्का मुनाफा – इंडियन बैंक की FD स्कीम मचा रही धमाल!

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 12:42 PM

indian bank s fixed deposit fd scheme public sector bank

बाजार की अनिश्चितता और निवेश में रिस्क के इस दौर में अगर आप भी अपने पैसों को कहीं सुरक्षित लगाना चाहते हैं, तो इंडियन बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है। देश के पब्लिक सेक्टर बैंक इंडियन बैंक ने हाल ही में अपनी...

नेशनल डेस्क: बाजार की अनिश्चितता और निवेश में रिस्क के इस दौर में अगर आप भी अपने पैसों को कहीं सुरक्षित लगाना चाहते हैं, तो इंडियन बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है। देश के पब्लिक सेक्टर बैंक इंडियन बैंक ने हाल ही में अपनी FD स्कीम पर ब्याज दरों को आकर्षक बना दिया है, जिससे निवेशकों को तय अवधि में सुनिश्चित और स्थिर रिटर्न मिल रहा है।

  क्या है इंडियन बैंक की FD स्कीम की खासियत?
इंडियन बैंक में आप सिर्फ 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं। ब्याज दरें आपकी निवेश अवधि और आयु वर्ग के अनुसार तय होती हैं। बैंक फिलहाल एफडी पर 2.80% से लेकर 7.65% तक का ब्याज दे रहा है।

 स्पेशल स्कीम: 444 दिनों की FD
इंडियन बैंक ने एक खास स्कीम पेश की है जिसमें 444 दिनों की FD पर ब्याज दरें काफी आकर्षक हैं:

सामान्य नागरिक: 6.90%
वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और ऊपर): 7.40%
अति वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष और ऊपर): 7.65%
यह स्कीम उन निवेशकों के लिए है जो मध्यम अवधि के लिए निवेश कर फिक्स और सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं।

 2 लाख पर 29,325 रुपये का गारंटीड रिटर्न – कैसे?
अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं और इंडियन बैंक में 2 साल की FD करवाते हैं, तो बैंक आपको 6.90% का सालाना ब्याज देगा। इस स्कीम के तहत:

निवेश राशि: ₹2,00,000
अवधि: 2 साल
मैच्योरिटी अमाउंट: ₹2,29,325
शुद्ध ब्याज लाभ: ₹29,325

वहीं, अगर आप सामान्य नागरिक हैं, तो आपको 2 साल पर 6.40% की दर से ब्याज मिलेगा, जिससे मैच्योरिटी पर ₹2,27,080 मिलेंगे। इसमें आपको ₹27,080 का ब्याज मिलेगा।

 FD क्यों है एक सुरक्षित विकल्प?
शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड भले ही तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, लेकिन उनमें उतार-चढ़ाव का जोखिम हमेशा बना रहता है। इसके उलट, बैंक FD में आपका पैसा एक तय समय के लिए लॉक होता है और उस पर आपको एक निश्चित ब्याज दर मिलती है, जिससे मैच्योरिटी पर आपके निवेश का रिटर्न पहले से तय होता है। यही वजह है कि देश की बड़ी आबादी आज भी FD को सुरक्षित निवेश का सबसे भरोसेमंद तरीका मानती है।

गौरतलब है कि हाल ही में RBI ने रेपो रेट में करीब 1% तक की कटौती की है, जिससे कई बैंकों ने FD पर ब्याज दरें घटा दी हैं। लेकिन इंडियन बैंक अभी भी अपनी स्कीम में प्रतिस्पर्धी दरें दे रहा है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!