Edited By Radhika,Updated: 16 Dec, 2023 06:51 PM

भारतीय रेलवे जल्द ही जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाली है। इस उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है, जिसे जम्मू और कश्मीर में USBRL प्रोजेक्ट भी कहा जाता है।
नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे जल्द ही जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाली है। इस उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है, जिसे जम्मू और कश्मीर में USBRL प्रोजेक्ट भी कहा जाता है। USBRL प्रोजेक्ट के अंतिम 111 किलोमीटर लंबे हिस्से में महत्वपूर्ण चिनाब नदी पुल और अंजी खाद पुल दुनिया के सबसे ऊंचा रेलवे पुल में शामिल है जो भारतीय रेलवे का पहला केबल-आधारित पुल है। USBRL प्रोजेक्ट में जम्मू-कश्मीर में 272 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइनें शामिल हैं।
Vande Bharat for USBRL-
यूएसबीआरएल परियोजना के लिए खास बात है कि इसके लिए 8 कोचों वाली 49वीं वंदे भारत एक्सप्रेस रेक भी आवंटित की है। टीओआई ने मार्च 2023 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को यह कहते हुए रिपोर्ट किया था कि एक बार चिनाब पुल तैयार हो जाने पर, वंदे भारत ट्रेन जम्मू को कश्मीर से जोड़ेगी।

Anji Khad Bridge-
जानकारी के लिए बता दें कि अंजी खाद पुल भारतीय रेलवे का पहला केबल-आधारित पुल है और 725 मीटर लंबा है। इसे जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बनाया गया है।