IndiGo फ्लाइट के यात्रियों को आसमान में झेलनी पड़ी परेशानी, जानें पूरा मामला

Edited By Updated: 12 Jun, 2025 12:47 AM

indigo flight passengers had to face trouble in the sky

आजकल हवाई यात्रा करना आम हो गया है, क्योंकि यह समय बचाने का सबसे तेज तरीका है। लेकिन अगर इतनी महंगी टिकट लेकर भी यात्रियों को परेशानी हो, तो यह चिंता की बात बन जाती है। हाल ही में IndiGo की देहरादून से जयपुर जाने वाली फ्लाइट 6E-7148 में कुछ ऐसा ही...

नेशनल डेस्क: आजकल हवाई यात्रा करना आम हो गया है, क्योंकि यह समय बचाने का सबसे तेज तरीका है। लेकिन अगर इतनी महंगी टिकट लेकर भी यात्रियों को परेशानी हो, तो यह चिंता की बात बन जाती है। हाल ही में IndiGo की देहरादून से जयपुर जाने वाली फ्लाइट 6E-7148 में कुछ ऐसा ही हुआ।

उड़ान के दौरान बंद रहा एसी, यात्री परेशान

इस फ्लाइट में टेक-ऑफ से पहले और उड़ान के करीब 30 मिनट बाद तक भी एयर कंडीशनर (AC) काम नहीं कर रहा था। केबिन के अंदर इतनी गर्मी हो गई कि यात्रियों का दम घुटने लगा। लोगों ने शिकायत की, लेकिन क्रू मेंबर्स ने ठीक से बात नहीं की और समस्या को गंभीरता से नहीं लिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर जताई नाराज़गी

एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वीडियो और फोटो शेयर कर लिखा कि “भीषण गर्मी में बिना एसी के उड़ान एक बहुत खराब अनुभव रहा।” उन्होंने बताया कि फ्लाइट में छोटे बच्चे भी थे, जिनकी तबीयत गर्मी के कारण बिगड़ सकती थी।

इंडिगो ने जताया खेद, जांच की बात कही

मामला सामने आने के बाद IndiGo ने इस पर खेद जताया और कहा कि वे इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि अब तक एयरलाइन की तरफ से यह नहीं बताया गया कि एसी क्यों बंद था।

ऐसी लापरवाही खतरनाक हो सकती है

यात्रियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से बड़ा हादसा भी हो सकता था। जब यात्री हजारों रुपये खर्च कर आरामदायक सफर की उम्मीद करते हैं, तो कंपनियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे सुविधाएं ठीक से दें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!