Edited By Mehak,Updated: 17 Jun, 2025 02:20 PM

ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह टकराव एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। दोनों देशों में भारी मिसाइल हमलों और धमाकों की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने एक धार्मिक संदेश के ज़रिए...
नेशनल डेस्क : ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह टकराव एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। दोनों देशों में भारी मिसाइल हमलों और धमाकों की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने एक धार्मिक संदेश के ज़रिए इजरायल को खुली चेतावनी दी है।
खामेनेई का इजरायल को धार्मिक संदेश के जरिए सीधा इशारा
ईरानी सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पवित्र कुरान की एक आयत साझा करते हुए इजरायल पर हमला बोल दिया। उन्होंने लिखा: 'अल्लाह की मदद और शीघ्र आने वाली जीत' (कुरान 61:13) 'अल्लाह की इच्छा से इस्लामिक राष्ट्र, यहूदी शासन (Zionist regime) पर जीत हासिल करेगा।' इस संदेश को इजरायल के खिलाफ धार्मिक और राजनीतिक चेतावनी माना जा रहा है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच सीधा सैन्य संघर्ष शुरू हो चुका है।
ईरान के शहर तबरीज़ में दो बड़े धमाके
ईरान के उत्तर-पश्चिमी शहर तबरीज़ में मंगलवार को लगातार दो जोरदार विस्फोट हुए। ईरानी अख़बार 'हम मिहन' के अनुसार, दोनों धमाके पांच मिनट के अंतराल में हुए और इसके बाद पूरे इलाके में घना धुआं देखा गया। ईरानी समाचार एजेंसी ने भी धमाकों की पुष्टि की है। चश्मदीदों ने बताया कि धमाकों के बाद शहर में भगदड़ मच गई। खास बात यह है कि तबरीज़ में ईरानी वायुसेना का एक बड़ा बेस मौजूद है, जिससे इन धमाकों को और ज्यादा गंभीर माना जा रहा है।
यरुशलम और तेल अवीव में मिसाइल हमले
मंगलवार सुबह यरुशलम और तेल अवीव में भी भारी धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इजरायल में एयर रेड सायरन बजने लगे और लोगों को बम शेल्टर में छुपने के निर्देश दिए गए। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि ईरान से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार के बाद ये सायरन बजाए गए। IDF के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी सेना ने मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने और जवाबी कार्रवाई के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। हालांकि, यरुशलम में सायरन नहीं बजने से लोगों में अफ़वाह और डर का माहौल बन गया।
इजरायल के कई हिस्सों में गिरीं मिसाइलें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के केंद्रीय हिस्सों में कई मिसाइलें गिरीं, जिससे नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर राष्ट्रीय मेडिकल सेवा और आपातकालीन टीमें तैनात कर दी गई हैं। कुछ इलाकों में धमाके सुनाई दिए लेकिन सायरन नहीं बजा, जिससे आम नागरिकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि इजरायल की सेना ने स्थिति पर नियंत्रण की बात कही है।