जम्मू-कश्मीर बैंक 960 करोड़ रुपये के एनपीए की बिक्री करेगा

Edited By Updated: 26 Oct, 2022 09:14 PM

j k bank to sell npas worth rs 960 crore

जम्मू-कश्मीर (जेएंडके) बैंक अपने बही-खाते में सुधार के प्रयासों के तहत इस महीने के अंत तक 960 करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की बिक्री करेगा।

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (जेएंडके) बैंक अपने बही-खाते में सुधार के प्रयासों के तहत इस महीने के अंत तक 960 करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की बिक्री करेगा। बैंक से जुड़े सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि बैंक को इन एनपीए को राष्ट्रीय संपत्ति पुर्नगठन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) को बेचने की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरी हो जाने की उम्मीद है।

इन छह खातों में से जेएंडके बैंक ने अब दिवालिया हो चुकी रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को 230 करोड़ रुपये, जेपी इन्फ्राटेक को 188 करोड़ रुपये, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को 176 करोड़ रुपये और कोस्टल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 126 करोड़ रुपये का कर्ज वसूलना है।

जम्मू-कश्मीर बैंक के 960 करोड़ रुपये एनपीए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के ऋणदाताओं के 9,234 करोड़ रुपये के डूबे कर्ज का हिस्सा है जिसे एनएआरसीएल ने पहले चरण में 3,570 करोड़ रुपये में खरीदने की पेशकश की है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!