Edited By Parminder Kaur,Updated: 19 May, 2025 12:30 PM

कर्नाटक के बागलकोट जिले से शादी के दौरान एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। एक शादी समारोह के दौरान 25 वर्षीय दूल्हा प्रवीण अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने के तुरंत बाद मंच पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण दिल का दौरा बताया है।...
नेशनल डेस्क. कर्नाटक के बागलकोट जिले से शादी के दौरान एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। एक शादी समारोह के दौरान 25 वर्षीय दूल्हा प्रवीण अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने के तुरंत बाद मंच पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण दिल का दौरा बताया है। इस दुखद घटना ने शादी की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। दुल्हन ने अभी-अभी शादी की थी, 15 मिनट के भीतर ही विधवा हो गई, जिससे दोनों परिवारों और रिश्तेदारों पर गहरा सदमा लगा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
शादी में मौजूद लोगों के अनुसार, जैसे ही दूल्हे प्रवीण ने दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधा, उसे अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह मंच पर गिर गया। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घबराए हुए माता-पिता प्रवीण को तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खुशियों का माहौल मातम में बदला
दूल्हा प्रवीण कुर्णे कुंभरेहल्ली गांव का रहने वाला था और उसकी शादी पारथनहल्ली गांव की एक युवती से हो रही थी। शादी 17 मई को जानखंडी के नंदिकेश्वर कल्याण मंडप नामक एक मैरिज हॉल में आयोजित की गई थी। शादी के शुरुआती पल खुशियों से भरे थे। बड़ी संख्या में रिश्तेदार और मेहमान नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए जमा हुए थे। लेकिन, यह खुशी पल भर में ही उस समय काफूर हो गई जब प्रवीण मंगलसूत्र पहनाने के बाद अचानक गिर पड़ा। शादी के तुरंत बाद दूल्हे की मौत से हर कोई स्तब्ध और दुखी है। इस अप्रत्याशित त्रासदी ने दोनों परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है।