Edited By Radhika,Updated: 30 May, 2025 11:08 AM

हर कोई अपनी गाढ़ी कमाई को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहाँ पैसा सुरक्षित रहे और बढ़िया रिटर्न भी मिले। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएँ एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं। सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के ज़रिए सभी आयु वर्गों के लिए विभिन्न बचत योजनाएँ चलाई...
नेशनल डेस्क: हर कोई अपनी गाढ़ी कमाई को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहाँ पैसा सुरक्षित रहे और बढ़िया रिटर्न भी मिले। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएँ एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं। सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के ज़रिए सभी आयु वर्गों के लिए विभिन्न बचत योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इनमें से एक ख़ास योजना है NSC, जिसमें आप केवल पाँच साल में ₹5 लाख तक का फ़ायदा पा सकते हैं। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
7.7% का शानदार ब्याज-
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (NSC Scheme) अपने आकर्षक रिटर्न और फ़ायदों के कारण सबसे लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं में से एक है। देश के किसी भी डाकघर में आप न्यूनतम ₹1,000 के निवेश के साथ NSC खाता खोल सकते हैं। इस योजना में सालाना 7.7% की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जो कि कंपाउंडिंग के आधार पर मिलता है। ब्याज की रकम 5 साल के निवेश के बाद ही आपके खाते में डाली जाती है।

सरकार देती है सुरक्षा की गारंटी-
NSC सहित अन्य पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में हर तीन महीने में संशोधन किया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इन योजनाओं में आपके निवेश की सुरक्षा की गारंटी स्वयं सरकार देती है, जिससे आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
टैक्स बेनिफिट का लाभ भी-
NSC खाताधारकों को आकर्षक ब्याज के साथ-साथ आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जो इस पोस्ट ऑफिस स्कीम को और भी लोकप्रिय बनाते हैं। यही वजह है कि इसमें निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में निवेश करके आप एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम ₹1.5 लाख पर टैक्स बचा सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, यानी आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं।
5 साल का लॉक-इन पीरियड-
इस सरकारी योजना में आपको दिए जा रहे ब्याज का पूरा लाभ लेने के लिए अपने निवेश को लॉक-इन-पीरियड तक जारी रखना होगा। NSC में 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप इस बचत योजना में खाता खुलवाते हैं और उसे एक साल बाद बंद कर देते हैं, तो आपको केवल आपकी निवेश की गई रकम ही वापस मिलेगी, ब्याज का एक भी पैसा नहीं मिलेगा। इसलिए, इस योजना को पूरे पाँच साल तक चलाना ज़रूरी है।

बच्चों के नाम पर भी खोलें खाता-
NSC स्कीम में बच्चों के नाम से भी खाता खोलने की सुविधा दी जाती है। नियम के अनुसार, 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम से खुले खाते को उसके माता-पिता ऑपरेट करते हैं। आप अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी उपलब्ध है।
5 साल में ₹5 लाख का कैलकुलेशन-
अब बात करते हैं कि कैसे आप केवल पाँच साल में ₹5 लाख का फ़ायदा पा सकते हैं. NSC स्कीम में वर्तमान ब्याज दर 7.7% है। यदि कोई निवेशक पाँच साल के लिए एक बार में ₹11,00,000 का निवेश करता है, तो कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के साथ मैच्योरिटी पर उसे ₹15,93,937 मिलेंगे। इस तरह, ब्याज के रूप में आपको इन पाँच सालों में कुल ₹4,93,937 का फ़ायदा होगा। आप अपने निवेश को बढ़ाकर और भी अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।