ओलिंपिक में फिर मनु से उम्मीदें, लक्ष्य सेन और शुभंकर शर्मा पर भी रहेंगी सबकी नजरें

Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Aug, 2024 10:53 AM

lakshya sen manu bhaker archers tulika mann in action today

Paris Olympics 2024 के सातवें दिन भारत के पास पदक जीतने का मौका तो नहीं होगा, लेकिन कुछ खिलाड़ी पदक के करीब जरूर पहुंच सकते हैं। 2 अगस्त को भारत के निशानेबाजों, शटलर, हॉकी टीम और तीरंदाजों पर सबकी नजरें होंगी।

नेशनल डेस्क. Paris Olympics 2024 के सातवें दिन भारत के पास पदक जीतने का मौका तो नहीं होगा, लेकिन कुछ खिलाड़ी पदक के करीब जरूर पहुंच सकते हैं। 2 अगस्त को भारत के निशानेबाजों, शटलर, हॉकी टीम और तीरंदाजों पर सबकी नजरें होंगी।

PunjabKesari
दिन की शुरुआत गोल्फ से होगी, जहां शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर पुरुष स्ट्रोक प्ले राउंड 2 में खेलेंगे। इसके बाद शूटिंग में दो ओलंपिक मेडल जीत चुकीं मनु भाकर एक बार फिर एक्शन में दिखेंगी। मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रिसिशन राउंड में नजर आएंगी। उनके साथ इशा सिंह भी इस इवेंट में हिस्सा लेंगी। वहीं तीरंदाजी में भारत की युवा जोड़ी अंकिता भकत और धीरज बॉम्मडेवरा क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे।

PunjabKesari
एचएस प्रणॉय को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। एथलेटिक्स में एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट पारुल चौधरी भी 5000 मीटर रेस में हिस्सा लेंगी। भारतीय हॉकी टीम पूल राउंड के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!