कानून हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, कोल्हापुर में तनाव के बीच सीएम शिंदे ने की शांति की अपील
Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Jun, 2023 05:19 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को शांति बनाए रखने की अपील की और लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने का अनुरोध किया।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को शांति बनाए रखने की अपील की और लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने का अनुरोध किया। पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में पुलिस ने आज भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया था। ये लोग कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर ‘स्टेटस' के रूप में टीपू सुल्तान की तस्वीर और ‘आपत्तिजनक ऑडियो' के कथित उपयोग का विरोध कर रहे थे।
शिंदे ने कहा, ‘‘कानून हाथ में लेने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सामान्य लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को शांति बनाए रखने में प्रशासन की मदद करनी चाहिए। गौरतलब है कि अहमदनगर जिले में एक जुलूस के दौरान कथित रूप से मुगल बदशाह औरंगजेब के पोस्टर लेकर घूमने के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसबीच, मुंबई के सरकारी छात्रावास में 18 साल की छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या के संबंध में सवाल करने पर शिंदे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषी को सजा मिलेगी।
Related Story
PM मोदी ने BJP सदस्यता को रिन्यू किया, सदस्यता अभियान को लेकर नागरिकों से की खास अपील
Karnataka: गणेश विजर्सन के दौरान कई जगहों पर पत्थरबाजी, दो जिलों में बढ़ा तनाव
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगी बीजेपी
बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन मोड में मुख्य सचिव, लंबित मामलों की संख्या कम करने के दिए...
स्कूली बच्ची को भी नहीं बख्शा, घर लौट रही कक्षा पांच की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म; बीते चार दिन...
रेप करने के बाद चुराता था महिलाओं के अंडरगारमेंटस, विधवा औरतों को भी नहीं बख्शा, बेंगलुरु दरिंदे की...
रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले- शांति बनाए रखने के लिए रखें युद्ध की तैयारी
VIDEO: ‘साहब मैं जिंदा हूं, मुझे कागजों में मत मारिए’, हाथों में कागज लेकर न्याय की गुहार लगा रहा...
मानसिक स्थिति पर बढ़ता तनाव... कोटा में एक बार फिर हारी जिंदगी, NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने की...
मणिपुर में हिंसा की नई लहर... जिरिबाम में 3 की मौत, रॉकेट हमले के बाद बढ़ा तनाव