'भाजपा लोगों की सुरक्षा में नाकाम', पहलगाम हमले को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा

Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Jun, 2025 05:39 PM

mamata banerjee targeted the center over the pahalgam attack

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र पर निशाना साधता। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार को सत्ता से हट जाना चाहिए, क्योंकि वह देश के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है।

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र पर निशाना साधता। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार को सत्ता से हट जाना चाहिए, क्योंकि वह देश के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है।

इस हमले को केंद्र सरकार की "पूर्ण विफलता और लापरवाही" का परिणाम बताते हुए बनर्जी ने आतंकवादी हमले के स्थल पर सुरक्षा बलों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया। गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

'हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते'
मुख्यमंत्री 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सशस्त्र बलों की वीरता की सराहना करने वाला प्रस्ताव पश्चिम बंगाल विधानसभा में पारित किए जाने के दौरान सदस्यों को संबोधित कर रही थीं। हालांकि पेश किए गए प्रस्ताव में ‘ऑपरेशन सिंदूर' शब्द का कहीं उल्लेख नहीं किया गया। उन्होंने पूछा, "आतंकवादी हमले के समय घटनास्थल पर कोई सुरक्षा बल या पुलिस कर्मी मौजूद क्यों नहीं था?" बनर्जी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान भारत के पास "पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) को नियंत्रण में लेने का अवसर था।" बनर्जी ने कहा, "हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते; इसका कोई धर्म, जाति या पंथ नहीं होता।"

'प्रधानमंत्री मोदी केवल अपना प्रचार करने में व्यस्त हैं'
उन्होंने मांग की कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "भाजपा (सरकार) को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वह देश के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है।" बनर्जी ने भारत की सैन्य कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, "उन्हें (पाकिस्तान को) सबक सिखाने की जरूरत थी। हम अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम करते हैं।" उन्होंने भाजपा पर चुनावों को ध्यान में रखते हुए सशस्त्र बलों की वीरता को राजनीतिक रंग देने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री मोदी केवल अपना प्रचार करने में व्यस्त हैं।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!