Edited By Anu Malhotra,Updated: 26 May, 2025 07:26 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने शहर को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी मासूम बच्ची के साथ सड़क से गुजर रही थी, तभी एक बाइक सवार शख्स ने न...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने शहर को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी मासूम बच्ची के साथ सड़क से गुजर रही थी, तभी एक बाइक सवार शख्स ने न केवल महिला बल्कि उसकी बेटी से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
क्या है पूरी घटना?
घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर इलाके की है, जहां 20 मई को यह पूरी घटना एक घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला और बच्ची पैदल चल रही थीं, तभी पीछे से आए एक युवक ने अचानक आपत्तिजनक हरकत की और महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश की।
CCTV फुटेज से खुली पोल
घटना के तुरंत बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाते हुए आरोपी को गालियां देती नजर आती है, लेकिन तब तक वह बाइक दौड़ाकर फरार हो चुका था। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस कार्रवाई और इलाके में तनाव
वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई है। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।