Edited By ,Updated: 19 Feb, 2016 03:41 PM

पूरे देश में चर्चा का विषय बना 251 रूपए का सबसे सस्ता स्मार्टफोन को लांच करने वाले शख्स की हकीकत जान आप भी उन्हें सलाम करेंगे।
नई दिल्ली: पूरे देश में चर्चा का विषय बना 251 रूपए का सबसे सस्ता स्मार्टफोन को लांच करने वाले शख्स की हकीकत जान आप भी उन्हें सलाम करेंगे।
दरअसल, यूपी के रहने वाले स्मार्ट फोन फ्रीडम 251 के मालिक मोहित गोयल के पिता एक किराने की दुकान चलाते है। लेकिन, बेटा मोहित गोयल आज नोएडा की टेक कंपनी रिंगिंग बेल्स में मैनेजिंग डायरेक्टर है। पिता राजेश गोयल का कहना है कि उन्हें यकीन था कि उनका बेटा कुछ बड़ा करेगा।
पिता राजेश गोयल ने बताया कि मोहित ने स्कूल के बाद नोएडा की मिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेज्युएशन की। पिछली बार जब वह घर आया था तो उसने एक कंपनी खोलने की इच्छा जताई थी। मैंने उसे कुछ पैसे दिए ताकि वह शुरूआत कर सके। तब उसने मोबाइल फोन कंपनी शुरू की और हमें इस बारे में बताया। हमें उस वक्त इसके बारे में बहुत कम जानकारी थी। हम दिल्ली में उस इवेंट में भी शामिल हुए थे, जिसमें फ्रीडम 251 को लॉन्च किया गया था।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित भी ज्यादातर वक्त अपने पिता के साथ गढ़ीपुख्ता में रहे हैं और उनकी किराने की दुकान संभालते। सैंट आर.सी कॉन्वेंट स्कूल से पढाई करने के बाद मोहित ने ऎमिटी यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग की डिग्री ली।
हाल ही में उन्होंने नोएडा की रहने वालीं रिंगिंग बेल्स की सीईओ धारणा से शादी की है। गौरतलब है कि गुरूवार को नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम में रिंगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। गुरूवार सुबह 6 बजे से इसकी सेल शुरू होनी थी, मगर साइट क्रैश हो गई थी। हालांकि, शुक्रवार को बुकिंग की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई।