उबर कैब में बैठी महिला पायलट को नहीं था अंदाज़ा, रास्ता बदलते ही शुरू हुआ डरावना खेल, पीछली सीट पर हुआ कुछ ऐसा कि दहशत में लगी चीखने

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Jun, 2025 11:44 AM

mumbai  female airline pilot harassment uber cab

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा के सवालों के घेरे में आ गई है। एक महिला एयरलाइन पायलट ने उबर कैब में सफर के दौरान खुद के साथ यौन उत्पीड़न और डरावने अनुभव की शिकायत दर्ज करवाई है। मामला बेहद चौंकाने वाला और...

मुंबई: सपनों की नगरी कहे जाने वाली मुंबई में उस रात एक महिला पायलट के साथ जो हुआ, वो किसी डरावनी कहानी से कम नहीं था। एक शांत और सामान्य सी उबर कैब की सवारी अचानक सस्पेंस, डर और दुस्साहस की हकीकत में बदल गई, जब बीच रास्ते दो अजनबी पुरुष गाड़ी में जबरन घुस आए। ड्राइवर मौन रहा और पीछे बैठा एक व्यक्ति महिला के बेहद करीब आकर अश्लील हरकतें करने लगा। अकेली महिला पायलट ने जब विरोध किया, तो डराने-धमकाने की कोशिशें की गईं। लेकिन जैसे ही सामने पुलिस चेकिंग दिखी — दोनों आरोपी कैब से कूदकर भाग गए।

महिला एयरलाइन पायलट ने उबर कैब में सफर के दौरान खुद के साथ यौन उत्पीड़न और डरावने अनुभव की शिकायत दर्ज करवाई है। मामला बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक है, जहां न केवल एक अजनबी ने महिला के साथ अश्लील हरकत की, बल्कि कैब ड्राइवर ने जानबूझकर उसे गलत रास्ते पर ले जाकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को अंदर बैठने दिया।

क्या है पूरा मामला?
घटना गुरुवार रात करीब 11:15 बजे की है। 28 वर्षीय महिला पायलट, जो साउथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अपने पति (भारतीय नौसेना में अधिकारी) के साथ डिनर करके लौट रही थीं, उन्हें पति ने घाटकोपर स्थित घर तक पहुंचाने के लिए उबर कैब बुक की। करीब 25 मिनट की यात्रा के बाद, कैब ड्राइवर ने अचानक तय रूट से गाड़ी मोड़ दी और रास्ते में दो अजनबी पुरुषों को बैठा लिया। उनमें से एक व्यक्ति पीछे जाकर महिला के बगल में बैठ गया और जल्द ही उसने महिला को गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया।

विरोध पर धमकी, ड्राइवर बना मूकदर्शक
महिला पायलट ने जब इस हरकत का विरोध किया और चिल्लाई, तो आरोपी ने उसे धमकाने की कोशिश की। कैब ड्राइवर ने इस पूरे घटनाक्रम में कोई दखल नहीं दिया और स्थिति को अनदेखा करता रहा। कुछ दूरी पर जब पुलिस चेकिंग चलती दिखी, तो दोनों अजनबी व्यक्ति कैब से कूदकर भाग निकले।

अगली सुबह पुलिस में शिकायत
घबराई महिला किसी तरह अपने घर पहुंचीं और अगले दिन अपने पति को पूरी घटना बताई। दोनों ने मिलकर घाटकोपर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने कैब ड्राइवर और दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा

  • 75(1) (यौन उत्पीड़न)

  • 351(2) (आपराधिक धमकी)

  • 3(5) (साझा आपराधिक इरादा)
    के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

 पुलिस जांच तेज़, महिला सुरक्षा पर फिर सवाल
मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना ऐप-आधारित कैब सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर एक बार फिर से सवाल उठा रही है। ड्राइवर की मिलीभगत और कंपनी की जवाबदेही को लेकर भी बहस तेज हो गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!