Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Jun, 2025 05:35 PM

कानपुर में एक युवती ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 'लव जिहाद' का शिकार हुई है। युवती का आरोप है कि एक साल पहले सोनू नाम के एक युवक ने उससे फोन पर संपर्क साधा और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में यह खुलासा हुआ कि युवक...
नेशनल डेस्क: कानपुर में एक युवती ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 'लव जिहाद' का शिकार हुई है। युवती का आरोप है कि एक साल पहले सोनू नाम के एक युवक ने उससे फोन पर संपर्क साधा और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में यह खुलासा हुआ कि युवक का असली नाम सरताज है और वह मुस्लिम समुदाय से है।
शादी का वादा, शारीरिक संबंध और फिर धमकी
25 वर्षीय पीड़िता, जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है, ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने उससे शादी का वादा किया और इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला, तो युवक ने अपना असली नाम सरताज बताया। उसने साफ कह दिया कि वह मुस्लिम है और निकाह तभी करेगा जब युवती अपने हाथ पर बना 'ॐ' का टैटू हटाकर धर्म परिवर्तन कर लेगी।
युवती ने जब धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया, तो सरताज ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। उसने दावा किया कि उसके पास युवती के अश्लील वीडियो हैं और उन्हें वायरल करने की धमकी दी। युवक ने पीड़िता से कहा कि या तो वह मुस्लिम बनकर निकाह करे, या फिर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा।
बजरंग दल की मदद से पुलिस तक पहुंची शिकायत
इस पूरे घटनाक्रम के बाद युवती ने बजरंग दल के पूर्व नेता कृष्णा तिवारी से संपर्क किया। उनकी मदद से युवती ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में नवाबगंज थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है और आरोपी सोनू उर्फ सरताज की तलाश शुरू कर दी है।
क्या कहती है पुलिस?
एडीसीपी (ADCP) योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी बाबूपुरवा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।